Kabir Singh New Poster: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की अगली फिल्म कबीर सिंह का नया पोस्टर आया है. इस पोस्टर में वह ये दोनों स्टार्स जबरदस्त फ्रेंच किस करते हुए नजर आ रहे हैं. इससे पहले भी इस फिल्म के कई पोस्टर रिलीज हो चुके हैं. थोड़े दिन पहले इस फिल्म का दूसरा सॉन्ग भी रिलीज हुआ था. इस सॉन्ग को काफी पंसद किया गया था. यही नही जब इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था तो इस ये ट्रेलर सोशल मीडिया पर काफी पंसद किया गया था. बता दें कि ये फिल्म इस महीने 21 जून को रिलीज होगी.
फिल्म कबीर सिंह साउथ की फेमस फिल्म अर्जून रेड्डी का हिन्दी रीमेक है. देखना होगा कि शाहिद कपूर और कियारा कि फिल्म कबीर सिंह अर्जून रेड्डी को कितना पछाड़ पाएगी. इस फिल्म में कियारा बेहद ही सिंपल लग रही हैं. बता दें कि कियारा रियल लाइफ में काफी बोल्ड हैं. वही शाहिद कपूर इस फिल्म उनको पागलपन की हद तक प्यार करते हैं.
https://www.instagram.com/p/BySOnuhHFfV/
शाहिद कपूर ने बॉलीवुड कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया हुआ है. शुरुआत में शाहिद बेहद रोमेांटिक हीरो की लिस्ट में शमिल थे. इसके बाद उन्होंने एक्शन फिल्मों में काम करना शुरु किया. शुरुआत में शाहिद की लड़कियां जबरदस्त फैन थी, लेकिन जैसे ही उन्होंने मीरा राजपूत से शादी की तो उनकी फैन फोलोइंग कम हो गई और वह थोड़े समय के लिए फिल्मों से दुर हो गए. इसके बाद जब दीपिका पादुकोण के साथ फिल्म पद्ममवत में देखा गया था वापस से उन्होंने अपनी खोई हुई इमेज वापस पा ली. इसके बाद शाहिद कई फिल्मों में नजर आए.