Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kachcha Badam Viral Song : कच्चा बादाम गायक भुबन बोले- मैं अब सेलेब्रिटी हूं, मूंगफली नहीं बेचता

Kachcha Badam Viral Song : कच्चा बादाम गायक भुबन बोले- मैं अब सेलेब्रिटी हूं, मूंगफली नहीं बेचता

Kachcha Badam Viral Song  नई दिल्ली, Kachcha Badam Viral Song  सोशल मीडिया पर कई लोग अपने हुनर और भीड़ से अलग हटकर खड़े होने की काबिलियत से रातों-रात स्टार बन जाते है. इसका ताजा उदारहरण है, भुबन बड्याकर. जिन्होंने वायरल गाना कच्चा बादाम गाया है. मूंगफली विक्रेता भुबन का एक बयान सामने आ रहा है. […]

Kachcha Badam Viral Song
inkhbar News
  • Last Updated: February 21, 2022 21:14:15 IST

Kachcha Badam Viral Song 

नई दिल्ली, Kachcha Badam Viral Song  सोशल मीडिया पर कई लोग अपने हुनर और भीड़ से अलग हटकर खड़े होने की काबिलियत से रातों-रात स्टार बन जाते है. इसका ताजा उदारहरण है, भुबन बड्याकर. जिन्होंने वायरल गाना कच्चा बादाम गाया है. मूंगफली विक्रेता भुबन का एक बयान सामने आ रहा है. जिसमें उन्होंने बताया कि अब वह मुगफली नहीं बेचते हैं.

कलाकार बनना चाहते हैं भुबन

सोशल मीडिया पर अपने गाने कच्चा बादाम से रातों-रात नाम कमाने वाले मूंगफली विक्रेता की तो अब मानों किस्मत ही बदल चुकी है. इंटरनेट पर छाने वाले भुबन का गीत अब सोशल मीडिया के लगभग हर प्लेटफार्म से लेकर बड़े-बड़े स्टार्स की वीडियो में भी सुना जा सकता है. उनके इस वायरल गाने ने उन्हें नाम और शौहरत दी है. एक निजी चैनल से बातचीत में उन्होंने अपनी ज़िन्दगी के बदलने पर बात की है. भुबन बताते हैं, कि अब वह मूंगफली नहीं बेचते और वह एक कलाकार बनना चाहते है साथ ही उन्होंने कहा की अब वह सेलिब्रिटी बन चुके हैं अगर अब वह मूंगफली बेचते है तो उन्हें असम्मान महसूस होगा.

मेरा अपहरण हो सकता है

बातचीत के दौरान उन्होंने बताया मेरे गाने के वायरल होने के बाद मेरे पड़ोसियों ने ये भी कहा कि बाहर मत जाओ क्या पता कोई तुम्हारा अपहरण ही कर ले. इससे पहले भुबन ने कोलकाता में नाइट शो भी किया था जहां उन्होंने अपने श्रोताओं से कहा था कि वह बहुत खुश हैं की आज वह उनके साथ है. उन्होंने अपने गाने के माध्यम से भीड़ में जोश भर दिया था. साथ ही वह सबका शुक्रिया करते भी नज़र आए.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार