Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kajol: काजोल ने बेटी को दिया रवैया सुधारने का मशवरा, नीसा के जवाब ने उड़ा दिए अभिनेत्री होश

Kajol: काजोल ने बेटी को दिया रवैया सुधारने का मशवरा, नीसा के जवाब ने उड़ा दिए अभिनेत्री होश

नई दिल्लीः अभिनेत्री काजोल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लंबे समय तक पर्दे से दूर रहने वाली काजोल ने ‘द ट्रायल’ से सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर वापसी की थी। अभिनेत्री के इस दमदार कमबैक से फैंस का खूब प्यार मिला। अब हाल ही में, काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेटी […]

Kajol: काजोल ने बेटी को दिया रवैया सुधारने का मशवरा, नीसा के जवाब ने उड़ा दिए अभिनेत्री होश
inkhbar News
  • Last Updated: November 10, 2023 15:31:25 IST

नई दिल्लीः अभिनेत्री काजोल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। लंबे समय तक पर्दे से दूर रहने वाली काजोल ने ‘द ट्रायल’ से सिल्वर स्क्रीन पर एक बार फिर वापसी की थी। अभिनेत्री के इस दमदार कमबैक से फैंस का खूब प्यार मिला। अब हाल ही में, काजोल ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर बेटी नीसा देवगन के लिए एक नोट लिखा है, जिसमें उन्होंने बेटी को अपना रवैया सुधारने की सलाह दी है।

काजोल से बेटी को मिली रवैया जांचने की सलाह

बता दें, काजोल ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में कहा कि उन्होंने अपनी बेटी को अपना रवैया जांचने के लिए कहा और इसके बाद नीसा ने उनकी ओर देखा और कहा, ‘रवैये के बारे में शिकायतों के लिए कृपया निर्माता से संपर्क करें।’ इस पर काजोल ने बेटी की बात का जवाब देते हुए आगे कहा, ‘बहुत अच्छा खेला, बहुत अच्छे! नजर रखनी पड़ेगी।

इससे पहले काजोल ने खाना बनाने को लेकर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा था “खाना पकाना हर किसी के बस की बात नहीं है। हममें से कुछ लोगों की किस्मत में रसोई संभालने वाले के साथ बातचीत करना ही लिखा है।” काजोल ने इससे पहले एक इंटरव्यू में भी खुलासा किया था कि उन्हें खाना बनाना नहीं आता है।

यह भी पढ़ें – http://Devara: ‘देवरा’ का हुआ फैंस पर असर, फिल्म का फर्स्ट लुक पोस्टर किया रीक्रिएट