Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • क्रिप्टिक पोस्ट और सोशल मीडिया से हट गई काजोल, कहीं प्रमोशन का नया तरीका तो नहीं?

क्रिप्टिक पोस्ट और सोशल मीडिया से हट गई काजोल, कहीं प्रमोशन का नया तरीका तो नहीं?

नई दिल्ली : 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री काजोल इस समय अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल अभिनेत्री ने अचानक सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर से उनके फैंस का दिल बुरी तरह से टूट गया है. इतना ही नहीं काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: June 9, 2023 18:14:46 IST

नई दिल्ली : 90 के दशक की मशहूर अभिनेत्री काजोल इस समय अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल अभिनेत्री ने अचानक सोशल मीडिया को अलविदा कह दिया है. इस खबर से उनके फैंस का दिल बुरी तरह से टूट गया है. इतना ही नहीं काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट भी शेयर किया है जिसमें लिखा है कि ‘मैं अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल ट्रायल को फेस कर रही हूं’।

Inkhabar

काजोल की इस पोस्ट से परेशान फैंस

काजोल के इस पोस्ट ने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है. अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम और ट्विटर पर ये पोस्ट किया है और फैंस को बताया है कि वह कुछ समय के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, “सोशल मीडिया से ब्रेक ले रही हूं”. इतना ही नहीं अभिनेत्री ने इस पोस्ट के साथ अपनी पुरानी सारी पोस्ट भी हटा दी हैं. हालांकि काजोल के इस संन्यास को लेकर सोशल मीडिया पर काफी अलग-अलग तरह की बातें हैं. कई सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे उनकी अगली फिल्म की प्रमोशन का तरीका भी बताया है. दूसरी ओर कई लोगों का कहना है कि काजोल और उनकी बेटी को फैशन और उनके लुक्स के लिए खूब ट्रोल किया जाता है जिससे तंग आकर उन्होंने ये कदम उठाया है.

Inkhabar

हो सकता है पब्लिसिटी स्टंट

सोशल मीडिया यूज़र्स की पहली थ्योरी की बात करें तो ये सच भी हो सकता है कि ऐसा किसी फिल्म की प्रमोशन के लिए किया गया हो. दरअसल अभिनेत्री की अगली फिल्म ‘द गुड वाइफ’ आने वाली है जिसमें वह एक एडवोकेट की भूमिका में नजर आएंगी. इस सीरीज में वह बतौर वकील अपने सबसे मुश्किल ट्रायल से गुजर रही होंगी जिसे देखते हुए फैंस ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया है कि ये इस फिल्म के लिए कोई प्रमोशनल स्टंट हो सकता है. बता दें, ‘द गुड वाइफ’ ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज़ होने वाली है.

ओडिशा ट्रेन हादसे को लेकर कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने PM मोदी को लिखा पत्र, पूछे ये सवाल

बालासोर ट्रेन हादसे पर दिग्विजय सिंह ने सरकार पर साधा निशाना, रेल मंत्री का मांगा इस्तीफा