Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kajol ने नया पोस्ट शेयर कर किया खुलासा, जानें क्यों लिया था सोशल मीडिया से ब्रेक

Kajol ने नया पोस्ट शेयर कर किया खुलासा, जानें क्यों लिया था सोशल मीडिया से ब्रेक

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर एक और नया पोस्ट साझा किया है, जिससे इस बात का खुलासा हो गया है कि उनकी लाइफ का वो कठिन दौर कौन सा है, जिसके बारे में काजोल ने शुक्रवार को पोस्ट डालकर अपने चाहने वालो को बताया था. इतना ही नहीं काजोल […]

Kajol Publicity Stunt
inkhbar News
  • Last Updated: June 10, 2023 14:40:14 IST

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री काजोल ने अपने सोशल मीडिया पर एक और नया पोस्ट साझा किया है, जिससे इस बात का खुलासा हो गया है कि उनकी लाइफ का वो कठिन दौर कौन सा है, जिसके बारे में काजोल ने शुक्रवार को पोस्ट डालकर अपने चाहने वालो को बताया था. इतना ही नहीं काजोल ने सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात भी कही थी.

दरअसल फिल्म इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस काजोल ने अपने नए पोस्ट में अपनी आने वाली सीरीज के ट्रेलर लॉन्चिंग का ऐलान किया है. वहीं काजोल की इस अपकमिंग सीरीज का नाम ‘द ट्रायल-प्यार, कानून, धोखा’ है. वहीं अब इस सीरीज के ट्रेलर की लॉन्चिंग के लिए सोशल मीडिया से ब्रेक लेने की बात को काजोल का एक पब्लिसिटी स्टंट बताया जा सकता है. आज सुबह से ही काजोल अपने सोशल मीडिया ब्रेक को लेकर चर्चा में बनी हुईं थीं और एक्ट्रेस ने अपने इस पोस्ट के जरिए एक सस्पेंस बना रखा था, लेकिन काजोल की इस नई पोस्ट ने उस राज़ से पर्दा उठा दिया है.

Kajol shares motion poster of her series The Trial, previously deleted social media posts return | Entertainment News,The Indian Express

काजोल ने पोस्ट शेयर कर कही थी ये बात

दरअसल आज शुक्रवार (9 जून) को तकरीबन 11 बजे बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस काजोल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने अपनी लाइफ के उस दौर के बारे में जिक्र किया जिससे वे इस वक्त गुजर रही हैं. अभिनेत्री ने पोस्ट के जरिए लिखा कि वे अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त में हैं. इतना ही नहीं काजोल ने अपनी पोस्ट के जरिए कैप्शन में लिखा कि वह सोशल मीडिया से एक ब्रेक ले रही हैं.

काजोल ने सोशल मीडिया से डिलीट किए सभी पोस्ट

बता दें कि इस पोस्ट को शेयर करने के साथ काजोल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से बाकी सभी पोस्ट डिलीट कर दिए थे. वहीं काजोल के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. वहीं दूसरी तरफ अभिनेत्री ने सिर्फ 14 लोगों को फॉलो किया हुआ है. काजोल ने अपने इस सोशल मीडिया ब्रेक के बारे में बताते हुए अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किए थे. इतना ही नहीं काजोल ने फेसबुक और ट्विटर पर भी यही पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को अपनी लाइफ के इस दौर के बारे में बताया था.

यह भी पढ़िए :

Britain: मैनचेस्टर विश्वविद्यालय पर साइबर अटैक, अनाधिकृत गतिविधि से हुआ शक

Manipur Violence: मणिपुर में इंटरनेट सेवा बहाली की मांग, तत्काल सुनवाई पर सुप्रीम कोर्ट का इनकार