नई दिल्लीः फिल्म ‘कल हो ना हो’ की रिलीज को आज 20 साल पुरे हो गए हैं। निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा, सैफ अली खान जैसे सितारे देखने को मिले थे। साल 2003 में आज ही के दिन फिल्म रिलीज हुई थी। फिल्म की एनिवर्सरी पर करण जौहर ने एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें वे अपने पिता यश जौहर को याद करते दिख रहे हैं।
करण जौहर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्होंने फिल्म के कुछ सीन भी साझा कर साथ ही निर्देशक ने एक लंबा नोट लिखा है। करण जौहर ने लिखा है, ‘ये फिल्म मेरे और संभवतः हम सभी के लिए एक भावनात्मक यात्रा है। ऐसी शानदार स्टारकास्ट को एक ऐसी कहानी के साथ लाना, जिसमें दिल धड़कते हों… इसके लिए कैमरे के पीछे काम करने वाली पूरी टीम और कास्ट को भी बहुत बधाई, जिन्होंने ‘कल हो ना हो’ को बनाया।
करण जौहर ने आगे कहा, मेरे लिए ये आखिरी फिल्म है, जिसमें मेरे पिता धर्मा परिवार के सदस्य रहे। आज भी जब मैं इसे दोबारा देखता हूं तो हर फ्रेम में उनकी मौजूदगी महसूस करता हूँ। शुक्रिया पापा, हर चीज में हमारा मार्गदर्शन करने और ऐसी कहानियां बनाने के लिए जो मायने रखती हैं. और जो सही है, उसके साथ हमेशा खड़े रहने के लिए। मैं हमेशा आपको याद करता रहूँगा. इसके अलावा करण जौहर ने इस फिल्म के निर्देशक निखिल आडवाणी का भी शुक्रिया किया। करण ने लिखा, ‘निखिल को निर्देशन में ऐसा डेब्यू करने के लिए शुक्रिया जो सामूहिक रूप से हम सभी के दिलों में बस गया है।
यह भी पढ़ें – http://National Hockey Championship: राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में पंजाब और हरियाणा के बीच होगा फाइनल मुकाबला