Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank Movie Social Media Reaction: वरुण धवन – आलिया भट्ट की कलंक ने जीता दर्शकों का दिल, फैन्स ने बताया- ब्लॉकबस्टर फिल्म

Kalank Movie Social Media Reaction: वरुण धवन – आलिया भट्ट की कलंक ने जीता दर्शकों का दिल, फैन्स ने बताया- ब्लॉकबस्टर फिल्म

Kalank Movie Social Media Reaction: वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की फिल्म कलंक सिनेमाघरों में आज 17 अप्रैल को दस्तक दे चुकी है. फिल्म कलंक का निर्देशन अभिषेक वर्मन ने किया है और करण जौहर ने इसे प्रोड्यूस किया है. कलंक को ऑडिशन की तरफ से सोशल मीडिया पर शानदार रिएक्शन मिल रहे हैं.

Varun Dhawan, Alia Bhatt, Sonakshi Sinha, Madhuri Dixit starrer karan johar film Kalank gets fabulous reaction by Audience
inkhbar News
  • Last Updated: April 17, 2019 10:12:03 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. वरुण धवन, आलिया भट्ट, सोनाक्षी सिन्हा आदित्य रॉय कपूर, माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म कलंक आज 17 अप्रैल को रिलीज हो गई है. कलंक के फर्स्ट डे फर्स्ट शो में सिनेमाघरों में दर्शकों का भीड़ देखने को मिली. कलंक का शो देखने के बाद दर्शकों की ओर से फिल्म का काफी अच्छे रिएक्शन मिल रहे हैं. फिल्म ने रिलीज के साथ ही तहलका मचाना शुरू कर दिया है. यही वजह है किकरण जौहर की मल्टीस्टारर फिल्म कलंक को लेकर  लोग ट्विटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया साइट्स पर अपने-अपने रिव्यू दे रहे हैं. 

धर्मा प्रोडक्शव के बैनर तले बनी फिल्म कलंक आजादी से पहले की कहानी है, जिसमें एक सयुंक्त फैमिली की कहानी को दिखाया गया है. एक ऐसी फैमिली जिसके सभी सदस्य के जहन में कई राज दफन हैं. वहीं कलंक की कहानी वरुण धवन यानि जफर और आलिया भट्ट उर्फ रूप के आस-पास घूमती है. कलंक में वरुण  धवन एक मुसलमान का किरदार निभा रहे हैं और आलिया भट्ट एक हिंदू लड़की का. उनकी प्रेम कहानी हिंदु – मुसलमान की लड़ाई तले दब कर रह जाती है. 

https://youtu.be/SVfQGT2Gjys

वहीं फिल्म में आलिया भट्टआदित्य रॉय कपूर से शादी करने का फैसला कर लेती हैं. आदित्य रॉय कपूर यानि देव चौधरी पहले से ही शादीशुदा है और सोनाक्षी उनकी पहली पत्नी का रोल प्ले कर रही हैं. इस बीच फिल्म में माधुरी दीक्षित की भी एंट्री होती है. फिल्म में वरुण धवन और आलिया भट्ट की लव स्टोरी लोगों को काफी पसंद आ रही हैं. इसके अलावा सोनाक्षी सिन्हा और आदित्य रॉय कपूर के शानदार अभिनय की भी जमकर तारीफ हो रही है.

 

वहीं फिल्म में माधुरी दीक्षित का किरदार देख दर्शकों के दिलों में देवदास की चंद्रमुखी की यादें ताजा हो गई हैं. बता दें कि फिल्म कलंक करण जौहर का एक ड्रीम प्रोजेक्ट है और वो इस फिल्म को 15 साल पहले हीबनाने का सपना देख लिया था. हालांकि मोटे बजट के कारण फिल्म कलंक का प्रोजेक्ट अभी तक लटका रहा. कलंक का ट्रेलर और गाने फिल्म रिलीज से पहले ही सुपरहिट हो चुके हैं

https://twitter.com/MovieReviewRam/status/1116720595956187136

https://twitter.com/UmairFilms/status/1117804293166436357

https://twitter.com/saaniisweet/status/1118236613346254850

Mental Hai Kya Movie Release Date: कंगना रनौत-राजकुमार राव की मेंटल है क्या के नए पोस्टर के साथ फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान

Kalank Moview Review: प्यार और जुदाई दी दर्द भरी दास्तां है वरुण धवन- आलिया भट्ट की कलंक

 

Tags