Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kalank Teaser Launch Video: कलंक टीजर रिलीज इवेंट के दौरान 22 साल बाद फिल्मी पर्दे पर साथ दिखने को लेकर ये क्या बोल गए संजय दत्त और माधुरी दीक्षित

Kalank Teaser Launch Video: कलंक टीजर रिलीज इवेंट के दौरान 22 साल बाद फिल्मी पर्दे पर साथ दिखने को लेकर ये क्या बोल गए संजय दत्त और माधुरी दीक्षित

Kalank Teaser Launch Video: माधुरी दीक्षित और संजय दत्त की जोड़ी सबसे पहले 1988 में फिल्म खतरों के खिलाड़ी में दिखी थी. दोनों आखिरी बार साथ में 1997 में महंता फिल्म में दिखे थे. अब ठीक 22 साल बाद दोनों बड़े पर्दे पर साथ फिल्म कलंक में दिखेंगे. कंलक के टीजर लॉन्च इवेंट पर दोनों से साथ काम करने के बारे में पूछा गया. देखें वीडियो.

Madhuri Dixit Sanjay Dutt Kalank Teaser Launch Video
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2019 15:22:29 IST

मुबंई. माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के फैंस के लिए खुशखबरी है कि दोनों एक बार फिर बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे. दोनों 22 साल बाद फिल्म कलंक में बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे. कलंक 1940 की पीरियड ड्रामा फिल्म है. फिल्म में माधुरी दीक्षित और संजय दत्त के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, आलिया भट्ट, वरुण धवन और आदित्य रॉय कपूर मुख्य भूमिका में हैं. आज फिल्म के निर्माताओं ने एक टीजर लॉन्च किया. फिल्म की स्टार कास्ट को देखकर लोग फिल्म के लिए बेहद उत्सुक हैं. फिल्म कई कारणों से चर्चा में है. एक कारण है फिल्म में सालों बाद माधुरी और संजय की जोड़ी दिखाई देगी. दोनों ने सबसे पहले 1988 में आई फिल्म खतरों के खिलाड़ी में साथ में काम किया था. दोनों आखिरी बार साथ में फिल्म महंता में 1997 में साथ दिखे थे.

अब ठीक 22 साल बाद दोनों बड़े पर्दे पर साथ दिखेंगे. टीजर लॉन्च पर उनसे पूछा गया कि कलंक में साथ काम करके उन्हें कैसा लगा. इस पर माधुरी दीक्षित ने कहा, मुझे लगता है मैं संजय दत्त के साथ 20 से भी ज्यादा साल बाद काम कर रही हूं. हाल ही में कई सालों बाद अनिल कपूर के साथ काम किया. पुराने साथियों के साथ काम करना अच्छा लगता है. संयज दत्त ने कहा कि, माधुरी दीक्षित के साथ काम करके अच्छा लगा. कोशिश करेंगे की ज्यादा काम करने को मिले.

https://www.instagram.com/p/Bu5u08wndBT/

फिल्म में संजय दत्त बलराज चौधरी का किरदार निभा रहे हैं. वहीं माधुरी दीक्षित बाहार बेगम और संजय दत्त की प्रेमिका का किरदार निभा रही हैं. फिल्म 17 अप्रैल को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

Kalank Teaser Celebrity Reaction: अक्षय कुमार से लेकर अभिषेक बच्चन ने वरुण धवन – आलिया भट्ट की फिल्म कलंक के टीजर को बताया शानदार

Kalank Teaser Social Media Reaction: टीजर देख दर्शकों ने कहा- ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित होगी वरुण धवन, आलिया भट्ट और माधुरी दीक्षित फिल्म कलंक

Tags