Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कमल हासन ने शेयर की ‘विश्वरूपम-2’ के सेट की तस्वीर, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

कमल हासन ने शेयर की ‘विश्वरूपम-2’ के सेट की तस्वीर, इस दिन होगी फिल्म रिलीज

कमल हासन ने ट्वीट कर बताया कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म विश्वरूपम-2 को रिपब्लिक डे यानि 26 जनवरी को रिलीज करेंगे. इसी के साथ कमल हासन ने फिल्म सेट से एक तस्वीर भी शेयर की. इस तस्वीर में कमल हासन ने मिल्ट्री ड्रेस पहनी हुई है और ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो वो अपनी मिल्ट्री टीम के साथ किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए निकले हो.

kamal haasan,
inkhbar News
  • Last Updated: November 30, 2017 23:42:31 IST

मुंबई. कमल हासन वैसे तो पिछले काफी समय से विवादों की वजह से सुर्खियों में छाए हुए हैं. लेकिन इन विवादों के बीच में कमल हासन ने एक घोषणा की है कि वो अपनी फिल्म विश्वरूपम-2 को गणतंत्र दिवस यानि 26 जनवरी को रिलीज करेंगे. कमल हासन ने फिल्म की रिलीज डेट की जानकारी देने के अलावा उन्होंने एक तस्वीर भी साझा की.

कमल हासन ने ट्वीट कर बताया कि वो अपनी अपकमिंग फिल्म विश्वरूपम-2 को रिपब्लिक डे यानि 26 जनवरी को रिलीज करेंगे. इसी के साथ कमल हासन ने फिल्म सेट से एक तस्वीर भी शेयर की. इस तस्वीर में कमल हासन ने मिल्ट्री ड्रेस पहनी हुई है और ऐसा प्रतीत हो रहा है मानो वो अपनी मिल्ट्री टीम के साथ किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए निकले हो. बता दें 26 जनवरी को अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी रिलीज होनी है. अक्षय कुमार ने काफी पहले अपनी रिलीज डेट को उजागर कर दिया था. लेकिन हाल में ही विश्वरूपम-2 की रिलीज डेट सेम होने से अक्षय कुमार की फिल्म पर प्रभाव पड़ सकता है. क्योंकि विश्वरूपम पहली ने भी लोगों को अच्छा एंटरटेन किया था.

विश्वरूपम पहली में भी कमल हासन थे. ये फिल्म 2013 में रिलीज हुई थी. विश्वरूपम ने बॉक्सऑफिस पर धमाल मचाते हुए 200 करोड़ पार की कमाई की थी. विश्वरूपम फिल्म के निर्माता और निर्देशक कमल हासन खुद थे. इस फिल्म में कामल हासन ने विश्वरूपम नाम के करेक्टर का रोल अदा किया था. गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस पर ये दोनों ही फिल्में नहीं, बल्क‍ि मनोज वाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर अय्यारी भी रिलीज हो रही है. गौरतलब है कि कमल हासन हिंदू आतंकवाद पर दिए गए अपने बयान की वजह से पिछले दिनों सुर्खियों में छाए हुए थे.

कमल हासन चंदे में आए 30 करोड़ रुपये करेंगे वापस, कहा- राजनीतिक पार्टी शुरू किए बिना ये गैर कानूनी

राजनीति में नहीं आ रहा हूं, अभिनेता का नेता बनना देश के लिए त्रासदी हैः प्रकाश राज

 

Tags