Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर भड़कीं Kangana Ranaut, करण जौहर को दी ये सलाह

‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ पर भड़कीं Kangana Ranaut, करण जौहर को दी ये सलाह

मुंबई: कल शुक्रवार को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में अपनी वापसी की है. जिसके लिए करण ने एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा को चुना. वहीं बॉलीवुड के टॉप […]

Kangana Ranaut Post
inkhbar News
  • Last Updated: July 29, 2023 14:47:56 IST

मुंबई: कल शुक्रवार को रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की मोस्ट अवेटेड फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी रिलीज हो चुकी है. ये फिल्म काफी खास है, क्योंकि करण जौहर ने 7 साल बाद डायरेक्शन में अपनी वापसी की है. जिसके लिए करण ने एक रोमांटिक फैमिली ड्रामा को चुना. वहीं बॉलीवुड के टॉप एक्टर में शुमार रणवीर सिंह और एक्ट्रेस आलिया भट्ट को कास्ट किया. सितारों की फौज से सजी ये फिल्म थिएटर्स में एंट्री ले चुकी है. वहीं अब रिलीज के बाद बॉलीवुड क्वीन यानी कंगना रनौत इस फिल्म के निर्देशक करण जौहर पर भड़की हैं. कंगना ने करण जौहर की फिल्म की डेली सोप से तुलना कर रिटायर होने की सलाह दी है.

कंगना ने करण को दी रिटायर होने की सलाह

अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर कंगना रनौत ने लिखा कि इंडियन ऑडियन्स परमाणु हथियार की उत्पत्ति और परमाणु विज्ञान की जटिलताओं पर बनी तीन घंटे लंबी फिल्म देख रहे हैं और वहां नेपो गैंग का वही सास बहू का रोना, लेकिन हमें डेली सोप बनाने के लिए 250 करोड़ रुपये की क्या आवश्यकता है. कंगना रनौत ने आगे कहा कि करण जौहर आपको शर्म आनी चाहिए एक ही जैसी फिल्म कई बार बनाने के लिए. वहीं खुद को भारतीय सिनेमा का ध्वजवाहक कहना और इसे लगातार पीछे ले जाना. एक्ट्रेस ने ने कहा कि फंड वेस्ट मत करो क्योंकि ये इंडस्ट्री के लिए काफी खराब वक्त चल रहा है. आप रिटायर हो जाओ और युवा फिल्ममेकर्स को अच्छी फिल्में बनाने दो.

Inkhabar

फिल्म का कलेक्शन

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अपने रिलीज के पहले दिन पर डबल डिजिट में कमाई की है. बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की फिल्म ने 11.50 करोड़ का बिजनेस किया है.