Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर धमाल Vs विवाद, जानें कितनी रही पहले दिन की कमाई

कंगना रनौत की ‘इमरजेंसी’ पर धमाल Vs विवाद, जानें कितनी रही पहले दिन की कमाई

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में फिल्म इमरजेंसी के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म आजाद से क्लैश हुआ। आइए इसी बीच जानते है कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है.

Emergency Movie Collection , Kangana ranaut
inkhbar News
  • Last Updated: January 18, 2025 08:47:01 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के किरदार में फिल्म इमरजेंसी के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी की है। लंबे इंतजार और विवादों के बाद यह पॉलिटिकल ड्रामा 17 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राशा थडानी और अमन देवगन की डेब्यू फिल्म आजाद से क्लैश हुआ। शुरुआती रुझानों के मुताबिक, इमरजेंसी को क्रिटिक्स से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है और फिल्म ने बेहतर शुरुआत की है। आइए इसी बीच जानते है कि फिल्म ने पहले दिन कितनी कमाई की है.

पहले दिन का कलेक्शन

इमरजेंसी ने अपनी रिलीज के पहले दिन 2.35 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। यह आंकड़ा कंगना की पिछली फिल्म तेजस की तुलना में बेहतर है, जिसने ओपनिंग डे पर केवल 1.25 करोड़ रुपये कमाए थे। हालांकि इमरजेंसी की शुरुआत धीमी रही है। उम्मीद है कि वीकेंड पर फिल्म की कमाई में तेजी आएगी।

फिल्म की कहानी

यह फिल्म 1975-77 के आपातकाल के दौर पर आधारित है, जब तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने देश में इमरजेंसी लागू की थी। फिल्म में इंदिरा गांधी के फैसले, उनके बेटे संजय गांधी की भूमिका और इमरजेंसी के प्रभाव को दिखाने की कोशिश की गई है। साथ ही फिल्म में इंदिरा गांधी की हत्या और सत्ता से बाहर होने की घटनाओं को भी समेटा गया है। हालांकि कहानी को प्रभावी तरीके से पेश करने में फिल्म कमजोर साबित होती है।

कंगना रनौत की एक्टिंग और डायरेक्शन

कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी के किरदार में खुद को ढालने की पूरी कोशिश की है, लेकिन उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरता। फिल्म कई बार दर्शकों को बांधने में असफल रहती है। कहानी में संजय गांधी पर जरूरत से ज्यादा फोकस किया गया है, जिससे इंदिरा गांधी का मुख्य विषय कहीं पीछे छूट जाता है। इमरजेंसी एक बेहतर फिल्म बन सकती थी, लेकिन यह दर्शकों को चौंकाने या कुछ नया दिखाने में विफल रही है। कंगना की इस फिल्म ने दर्शकों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।

ये भी पढ़ें: खून ही खून, लगा घरेलू मामला होगा, मैंने छोड़ने के पैसे भी नहीं लिए- रिक्शा ड्राइवर की जुबानी

Tags