Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कंगना बनीं इंदिरा, जानें कौन है वो मेकअप आर्टिस्ट जिसने कंगना को बनाया इंदिरा गाँधी

कंगना बनीं इंदिरा, जानें कौन है वो मेकअप आर्टिस्ट जिसने कंगना को बनाया इंदिरा गाँधी

मुंबई, धाकड़ के सुपर फ्लॉप बिजनेस के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, पर्दे पर रानी लक्ष्मीबाई, थलाइवी जयललिता का दमदार किरदार निभाने के बाद कंगना रनौत ने अपने नए प्रोजेक्ट से फिर एक बार फैंस को चौंका दिया है. कंगना रनौत अब देश की सबसे […]

Kangana emergency makeup artist
inkhbar News
  • Last Updated: July 14, 2022 14:45:02 IST

मुंबई, धाकड़ के सुपर फ्लॉप बिजनेस के बाद बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अब अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है, पर्दे पर रानी लक्ष्मीबाई, थलाइवी जयललिता का दमदार किरदार निभाने के बाद कंगना रनौत ने अपने नए प्रोजेक्ट से फिर एक बार फैंस को चौंका दिया है. कंगना रनौत अब देश की सबसे ताकतवर महिला कही जाने वाली पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी का रोल प्ले करने जा रही हैं. कंगना के इस लुक के साथ ही लोग उस मेकअप आर्टिस्ट की भी तारीफ़ कर रहे हैं जिसने कंगना को इंदिरा बनाया है.

कौन है कंगना का मेकअप आर्टिस्ट?

इमरजेंसी में कंगना को इंदिरा गांधी के रूप में देख कर हर कोई चौंक गया है, असल में कंगना के इस लुक का श्रेय जाने माने प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट David Malinowski को जाता है. David को उनके बेहतरीन काम के लिये कई अंतर्राष्ट्रीय अवार्ड्स से नवाज़ा भी जा चुका है. यही नहीं, 2017 में फिल्म डार्केस्ट Hour के लिए बेस्ट मेकअप और हेयरस्टाइलिंग कैटिगरी में उन्हें ऑस्कर अवार्ड भी दिया जा चुका है. इसके अलावा डेविज वर्ल्ड वार Z और द बैटमैन में भी अपने उत्कृष्ट काम के लिए सराहना पा चुके हैं. David का सोशल मीडिया अकाउंट देख कर पता चलता है कि वो अपने काम को लेकर कितने पैशिनेट हैं, शायद इसी वजह से कंगना उनके अलावा किसी और पर इस लुक के लिए विश्वास नहीं कर पाई.

कंगना का लुक देख होंगे हैरान

कंगना की इस फिल्म का नाम है इमरजेंसी, जिसकी शूटिंग कंगना रनौत ने शुरू कर दी है. इसी के साथ कंगना ने फैंस को ट्रीट देते हुए अपने फिल्म का लुक भी रिवील कर दिया है. इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत के फर्स्ट लुक के साथ मूवी का एक टीजर वीडियो भी शेयर किया गया है, इस टीजर में इंदिरा गांधी बनीं कंगना रनौत अमेरिका के राष्ट्रपति को संदेश देने को कहती हैं कि उनके दफ्तर में उन्हें मैडम नहीं ‘सर’ कहा जाता है. कंगना ने लुक, एक्सप्रेशंस से लेकर आवाज़ तक इंदिरा गांधी से मैच करने की काफी कोशिश की है.

 

पाक के जासूस पत्रकार पर बवाल, हामिद अंसारी ने कहा- मैंने न बुलाया ना ही कभी…