Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut: पीएम को भगवान श्री कृष्ण का अवतार समझती है कंगना, की जमकर तारीफ

Kangana Ranaut: पीएम को भगवान श्री कृष्ण का अवतार समझती है कंगना, की जमकर तारीफ

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं एक बार फिर से एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं। बताया जा रहा है कि कंगना ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें श्रीकृष्ण का अवतार बताया है। जिसके बाद लोगों का जमकर रिएक्शन […]

Kangana Ranaut: PM को भगवान श्री कृष्ण का अवतार समझती हैं कंगना, करी जमकर तारीफ
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2023 15:40:46 IST

नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। वहीं एक बार फिर से एक्ट्रेस अपने बयानों को लेकर चर्चाओं में हैं। बताया जा रहा है कि कंगना ने हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए उन्हें श्रीकृष्ण का अवतार बताया है। जिसके बाद लोगों का जमकर रिएक्शन आ रहा है।अब हाल ही में, कंगना की फिल्म ‘तेजस’ रिलीज हो चुकी है और इस फिल्म को दर्शकों की मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म कुछ खास प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं हुई है।

कंगना ने की जमकर प्रशंसा

क्वीन ने बयान के पीछे की वजह का खुलासा करते हुए कहा, ‘मेरे ऐसा कहने की वजह यह है कि, वह हमारे लिए एक अवतार हैं। वह एक साधारण इंसान नहीं हैं। उनका जन्म जो है वो इस देश के उद्धार के लिए हुआ है।’ हाल ही में, एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने कहा कि उनके पसंदीदा व्यक्ति पीएम मोदी हैं। आगे इंटरव्यू में जब अभिनेत्री से पूछा गया कि नरेंद्र मोदी, अटल बिहारी बाजपेयी और इंदिरा गांधी में से किस प्रधानमंत्री की सबसे अधिक प्रशंसा करती हैं। इसपर अभिनेत्री ने तुरंत जवाब देते हुए कहा, मेरे पसंदीदा व्यक्ति प्रधानमंत्री मोदी हैं।

ट्रोल होने पर बोलीं कंगना

जब इंटरव्यू में उनसे कहा गया कि वह अपने इस बयान को लेकर ट्रोल भी हो सकती हैं। तो इसपर अभिनेत्री ने कहा, ‘मैं ट्रोल हो रही हूं, मुझे उससे कोई शिकायत नहीं है।’ कंगना ने अपने बयान के पीछे का तर्क का खुलासा करते हुए कहा, ‘जो लोग सच के साथ हैं। मेरी बातें उनके लिए मरहम का काम करेगी। ऐसे ही जब श्री कृष्ण हुए थे, उनके बारे में सुदामा ने कहा था कि वह भगवान हैं, लेकिन दुर्योधन ने कहा था कि अरे काहे का भगवान। सारा दिन औरतों के साथ नाचता है, चुगली करता है, और कुछ काम नहीं है। इसलिए यदि आपकी धारणा अच्छी नहीं है, तो आप सर्वशक्तिमान का निरादर भी कर सकते हैं।’