Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut: फ्लॉप फिल्मों से परेशान कंगना रनौत! मन हुआ व्याकुल तो द्वारिकाधीश दर्शन करने पहुंची

Kangana Ranaut: फ्लॉप फिल्मों से परेशान कंगना रनौत! मन हुआ व्याकुल तो द्वारिकाधीश दर्शन करने पहुंची

नई दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 27 अक्तूबर को रिलीज हुई कंगना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर रही हैं। ‘तेजस’ को खास सफलता न मिलने के चलते अपने मन को शांत करने के लिए कंगना द्वारिकाधीश गईं हैं। कंगना ने हाल […]

Kangana Ranaut: फ्लॉप फिल्मों से परेशान कंगना रनौत! मन हुआ व्याकुल तो द्वारिकाधीश दर्शन करने पहुंची
inkhbar News
  • Last Updated: November 3, 2023 17:39:15 IST

नई दिल्लीः अभिनेत्री कंगना रणौत इन दिनों अपनी फिल्म ‘तेजस’ को लेकर सुर्खियों में हैं। 27 अक्तूबर को रिलीज हुई कंगना की यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर रही हैं। ‘तेजस’ को खास सफलता न मिलने के चलते अपने मन को शांत करने के लिए कंगना द्वारिकाधीश गईं हैं। कंगना ने हाल ही में इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

द्वारिकाधीश के चरणों में पहुंची एक्ट्रेस

कंगना रणौत का मन फिल्म ‘तेजस’ की असफलता होने के बाद काफी व्याकुल हो गया है। इस बात का अंदाजा अभिनेत्री की इन तस्वीरों को देखकर लग रहा है। उन्होंने अपने पोस्ट में भी मन शांत न होने की बात कही है। कंगना हाल ही में भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन करने के लिए उनकी नगरी द्वारिकाधीश पहुंचीं, जिसकी कुछ तस्वीरें उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फैंस के साथ साझा की हैं। इन तस्वीरों में अभिनेत्री गहरी सोच में डूबी हुई दिखाई दे रही हैं।

तस्वीरें की साझा

कंगना ने तस्वीरों को शेयर कर कैप्शन में लिखा, ‘कुछ दिनों से हृदय बहुत व्याकुल था, ऐसा मन हुआ कि द्वारिकाधीश के दर्शन करूं, श्री कृष्ण की इस दिव्य नगरी द्वारिका में कदम रखते ही , यहां की धूल मात्र के दर्शन से ऐसा लगा कि मेरी सारी चिन्तायें दूर हो गई हों। मेरा मन स्थिर हो गया और अनंत आनंद की अनुभूति महसूस हो रही है। हे द्वारिकाधीश बस इसी तरह अपनी कृपा बनाये रखना हरे कृष्णा।’

यह भी पढ़ें – https://latest.inkhabar.com/entertainment/halloween-2023-halloween-craze-seen-on-celebs-esha-deol-became-a-cat-while-shweta-bachchan-adopted-a-serpent-look