Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Manikarnika the Queen of Jhansi : युद्ध के मैदान से मर्णिकर्णिका कंगना रनौत के देखिए 5 खूंखार और शक्तिशाली लुक

Manikarnika the Queen of Jhansi : युद्ध के मैदान से मर्णिकर्णिका कंगना रनौत के देखिए 5 खूंखार और शक्तिशाली लुक

कंगना रनौत की फिल्म मर्णिकर्णिका अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी. इस फिल्म का धमाकेदार टीजर रिलीज हो चुका है. टीजर में जंग के मैदान में कंगना अंग्रेजों को धूल चटाती नजर आ रही हैं. इस टीजर से कंगना के पांच रौद्र रूप देख आपको उनके बेहतरीन अभिनय के साथ साथ फिल्म का कुछ हद तक अंदाजा लग जाएगा.

kangana ranaut look in manikarnika
inkhbar News
  • Last Updated: October 2, 2018 16:49:44 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कंगन रनौत की फिल्म मर्णिकर्णिका का बेहतरीन टीजर रिलीज हो गया है. गांधी जयंती के मौके पर मेकर्स ने फिल्म के इस दमदार टीजर को रिलीज किया, कंगना ने एक बार फिर से अपने दमदार अभिनय से ये साबित कर दिया की वो बॉलीवुड के बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं. रानी लक्ष्मी बाई की जिंदगी पर बनी इस फिल्म में कंगना रनौत युद्ध के मैदान में अंग्रेजो से लोहा लेती नजर आ रही हैं. इस टीजर में कंगना के पांच रौद्र रूप देख आप अंदाजा लगा सकते हैं कि झांसी की रानी के किरदार के लिए कंगना ने कितनी मेहनत की है. 

बता दें कंगना का टीजर दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है साथ ही इस टीजर में कंगना के एक्शन और उनके फेशियल एक्प्रेशन ने तो उनके फैंस का दिल ही जीत लिया है. टीजर में अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज सुनने को मिल रही है, जंग के मैदान में कंगना रनौत का ऐसा तेवर फिल्म देखने की बेताबी को बढ़ा रहा है. कंगना ने इससे पहले कभी किसी एक्शन फिल्म में काम नहीं किया है और पहली बार में ही उनका ये अंदाज वाकई में काबिले तारीफ है.

कंगना की फिल्म मर्णिकर्णिका अगले साल 25 जनवरी को रिलीज होगी उससे पहले फिल्म के ट्रेलर का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. कंगना की इस फिल्म से  टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं. बता दें फिल्म से कंगना के कई लुक पहले सामने आ चुके हैं. वहीं मर्णिकर्णिका से कंगना ने प्रोड्शन में भी कदम रखा है. अभिनय के साथ साथ इस फिल्म के प्रोड्शन और कुछ हद तक डायरेक्शन में भी कंगना ने अपना योगदान दिया है. फिल्म के लिए कंगना ने जमकर मेहनत की है तो देखना होगा बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म कितना धमाल मचाती है.  

Inkhabar 

Inkhabar

Inkhabar

Inkhabar

Manikarnika Teaser: कंगना रनौत की मणिकर्णिका द क्वीन ऑफ झांसी के टीजर देखने की ये हैं 5 वजह

Manikarnika Teaser Review: अमिताभ बच्चन की दमदार आवाज और कंगना रनौत के जबरदस्त एक्शन ने जीता दिल

Tags