मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने अभिनय और राजनीति के बाद अब एक नए क्षेत्र में कदम रखा है। उन्होंने अपने बचपन के सपने को पूरा करते हुए हिमालय की वादियों के बीच एक खूबसूरत कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ की शुरुआत की है। इस खास मौके की घोषणा खुद कंगना ने अपने सोशल मीडिया हैंडल के जरिए की है. इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है.
कंगना रनौत ने अपने कैफे की पहली झलक फैंस के साथ साझा करते हुए बताया कि इसका उद्घाटन 14 फरवरी, वैलेंटाइन डे के मौके पर किया जाएगा। उन्होंने एक वीडियो के जरिए अपने कैफे की झलक दिखाई, जिसमें पहाड़ी संस्कृति की झलक साफ देखी जा सकती है। कैफे को पारंपरिक अंदाज में तैयार किया गया है, जो हिमाचली विरासत और भोजन को दर्शाता है। कंगना ने बताया कि यह कैफे उनकी मां की रसोई की यादों को समर्पित है। वीडियो में वह हिमाचली थाली भी दिखाती हैं, जिसमें पहाड़ी व्यंजनों की झलक मिलती है। उन्होंने कहा, “यह सिर्फ एक कैफे नहीं, बल्कि मेरे और आप सभी के बीच के रिश्ते की कहानी है।”
View this post on Instagram
कंगना रनौत के कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’ को पहाड़ी शैली में डिजाइन किया गया है, जिससे यह पर्यटकों और फूड लवर्स के लिए एक खास आकर्षण बन सकता है। अपने पोस्ट में कंगना ने लिखा, “बचपन का सपना पूरा हुआ। हिमालय की गोद में मेरा छोटा सा कैफे ‘द माउंटेन स्टोरी’। यह एक प्रेम कहानी है, जो 14 फरवरी से शुरू हो रही है।” इसके अलावा उन्होंने एक और भावुक पोस्ट में लिखा, “पहाड़ मेरी हड्डियां हैं, नदियां मेरी रगें हैं, जंगल मेरे विचार हैं और तारे मेरे सपने हैं।” अब देखने वाली बात होगी कि कंगना का यह नया सफर उन्हें कितनी सफलता दिलाता है।
ये भी पढ़ें: आमिर खान लाडले बेटे जुनैद पर बरसा फराह खान का गुस्सा, एक्टर बोले बहुत डांटा