Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut On Gangubai : कंगना ने आलिया की फिल्म गंगुबाई को नेहरू से जोड़ा, डिलीटेड आपत्तिजनक पोस्ट अब हो रहा वायरल

Kangana Ranaut On Gangubai : कंगना ने आलिया की फिल्म गंगुबाई को नेहरू से जोड़ा, डिलीटेड आपत्तिजनक पोस्ट अब हो रहा वायरल

Kangana Ranaut On Gangubai नई दिल्ली, Kangana Ranaut On Gangubai कंगना रनौत पिछले दिनों दीपिका की फिल्म गहराइयां पर दिए अपने एक रिव्यु से काफी विवादों में रहीं. अब एक बार फिर उनकी मुसीबतें बढ़ती दिख रहीं हैं जहां उन्होंने आलिया की फिल्म गंगुबाई को नेहरू से जोड़कर बताया है. जो अब सुर्ख़ियों में है. […]

कंगना ने आलिया की फिल्म गंगुबाई को नेहरू से जोड़ा, डिलीटेड आपत्तिजनक पोस्ट अब हो रहा वायरल
inkhbar News
  • Last Updated: February 14, 2022 19:35:14 IST

Kangana Ranaut On Gangubai

नई दिल्ली, Kangana Ranaut On Gangubai कंगना रनौत पिछले दिनों दीपिका की फिल्म गहराइयां पर दिए अपने एक रिव्यु से काफी विवादों में रहीं. अब एक बार फिर उनकी मुसीबतें बढ़ती दिख रहीं हैं जहां उन्होंने आलिया की फिल्म गंगुबाई को नेहरू से जोड़कर बताया है. जो अब सुर्ख़ियों में है.

अपने ओपिनियन को लेकर कंगना सोशल मीडिया पर हमेशा काफी सक्रिय रहती हैं. कई बार उनके ये बयान उनको काफी मुसीबत में ला खड़ा कर देते हैं. पिछले दिनों आलिया भट्ट की अपकमिंग फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी को लेकर उनके द्वारा किया गया पोस्ट अब काफी वायरल हो रहा है. पोस्ट में उन्होंने फिल्म के साथ नेहरू का नाम जोड़कर बह विवादास्पद कमेंट किया. जिसे उन्हें बाद में डिलीट भी करना पड़ा. पर तब तक ये पोस्ट काफी वायरल हो चुकी थी.

क्या लिखा था पोस्ट में

कंगना ने जो पहले पोस्ट किया था उसमें उन्होंने आलिया की फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी का डायलॉग बोले जाने वाली बच्ची को लेकर बात कही थी. बताते चलें बच्ची की पोस्ट काफी वायरल हो रही है. जिसमें वह गंगुबाई की हूबहू नक़ल करती है. इसको लेकर कंगना अपने सोशल मीडिया स्टोरी पर लिखती हैं, ‘ सरकार को उन सभी माता-पिता के खिलाफ एक्शन लेने की ज़रुरत है जो अपने बच्चों को मशहूर वैश्या और दलाल की जीवनी आधारित फिल्मों को प्रमोट करने के लिए सेक्सुअलाइज़ करते हैं. जिसने पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू को लड़कियां सप्लाई कर पावर पाया था.’ इसके साथ अभिनेत्री ने अपनी इस पोस्ट में केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को टैग करते हुए एक्शन की मांग की थी.

Inkhabar

डिलीट किया पहला पोस्ट और फिर बदला बयान

कंगना ने अपनी पोस्ट को जल्द ही डिलीट कर दिया और दूसरा पोस्ट किया जिसमें बच्ची की वीडियो साझा करने वाले यूज़र का नाम भी दिख रहा है. कंगना ने फिर अपनी पोस्ट में लिखा, ‘अब उर्दू वर्ड से पैसा नहीं बन पा रहा तो अब फोकस ज़्यादा देह व्यापार पर है शायद, चाहता है की आपके छोटे बच्चे मुँह में बीड़ी दबा कर सेक्स वर्कर्स के सामान व्यवहार करे.’ `हालाँकि अपनी इस पोस्ट में कंगना ने प्रधानमंत्री नेहरू का कोई भी ज़िक्र नहीं किया था. पर उनकी पहली पोस्ट ही कुछ ही देर में चर्चा में आ गयी थी.

Inkhabar

यह भी पढ़ें:

Hijab Row: कर्नाटक में बढ़ते विवाद के बीच शिक्षण संस्थान 16 फरवरी तक किए गये बंद

Horrific Accident in Rajasthan भिवाड़ी में निर्माणाधीन इमारत हुई जमींदोज, एक की मौत- दर्जन भर मजदूर हुए घायल

 

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर