Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kangana Ranaut On Nepotism : एकता कपूर के साथ आते ही कंगना बोलीं- नेपोटिज़्म के खिलाफ नहीं

Kangana Ranaut On Nepotism : एकता कपूर के साथ आते ही कंगना बोलीं- नेपोटिज़्म के खिलाफ नहीं

Kangana Ranaut On Nepotism नई दिल्ली, Kangana Ranaut On Nepotism भाई भतीजावाद को लेकर कंगना शुरुआत से बॉलीवुड में कई पंगे ले चुकी हैं. उनका निशाना करण जौहर और ऋतिक रोशन भी रह चुके है. पर शायद अब एकता कपूर का साथ पाकर कंगना भी अपने सुर बदलती नज़र आ रहीं हैं. बदले नज़र आ […]

Kangana Ranaut On Nepotism :
inkhbar News
  • Last Updated: February 19, 2022 18:37:54 IST

Kangana Ranaut On Nepotism

नई दिल्ली, Kangana Ranaut On Nepotism भाई भतीजावाद को लेकर कंगना शुरुआत से बॉलीवुड में कई पंगे ले चुकी हैं. उनका निशाना करण जौहर और ऋतिक रोशन भी रह चुके है. पर शायद अब एकता कपूर का साथ पाकर कंगना भी अपने सुर बदलती नज़र आ रहीं हैं.

बदले नज़र आ रहे कंगना के तेवर

इन दिनों कंगना रनौत अपने रियलिटी टीवी शो लॉक अप की रिलीज़ को लेकर काफी व्यस्त चल रहीं हैं. एकता कपूर के इस शो को कंगना होस्ट करने जा रही हैं. जो टेलीविज़न की दुनिया में उनका पहला कदम होगा. इस बीच एक बार फिर कंगना ने भाई भतीजावाद को लेकर अपना बयान दिया है. जिसमें उन्होंने इसके खिलाफ न होने की बात को कबूला है. दरअसल कंगना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे उनके एक फैन पेज द्वारा साझा किया गया था.

मुझे आउटसाइडर से परेशानी नहीं है  

वीडियो में अभिनेत्री अपने एक इंटरव्यू में बताती नज़र आ रहीं हैं, ‘मुझे भाई भतीजावाद से समस्या नहीं थी. मुझे समस्या बाहरी लोगों के लिए गैंग बनाने से है, जो कि इसकी वजह से होता है. ये दोनों अलग बात है. अगर आप अपना काम कर रहे हैं, तसल्ली से, इत्मीनान से…तो कोई समस्या नहीं हैं… दिक्कत तब है ये आउटसाइडर्स होने न होने की बात सामने आती है क्योंकि ये उनके बाप दादाओं की जगह बन जाती है.’

लॉक की तुलना बिग बॉस से

जल्द ही कंगना रनौत, एकता कपूर के शो लॉक आप को होस्ट करती नज़र आने वाली है. शो कैदियों के विषय से सम्बंधित है. जिसकी तुलना सलमान खान के शो बिग बॉस से भी की जा रही है. हालाँकि इसपर मेकर्स और कंगना ने साफ़ बता दिया है की लॉक अप ओरिजिनल है इसकी प्रेरणा किसी और शो से नहीं आई है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार