Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ नम हुई कंगना की आँखें, कहा- “वो कमज़ोर नहीं थी, बस उसका ब्रेनवाश किया गया था”

श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ नम हुई कंगना की आँखें, कहा- “वो कमज़ोर नहीं थी, बस उसका ब्रेनवाश किया गया था”

मुंबई. श्रद्धा हत्यकांड इस समय सुर्ख़ियों में है, इस मामले में पुलिस आरोपी आफ़ताब के खिलाफ सबूत एकत्रित करने में जुटी है. आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी किया जा रहा है. वहीं, अब इस मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने श्रद्धा की वो चिट्ठी पढ़ी है जिसमें […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 24, 2022 17:32:47 IST

मुंबई. श्रद्धा हत्यकांड इस समय सुर्ख़ियों में है, इस मामले में पुलिस आरोपी आफ़ताब के खिलाफ सबूत एकत्रित करने में जुटी है. आरोपी आफ़ताब का पॉलीग्राफ और नार्को टेस्ट भी किया जा रहा है. वहीं, अब इस मामले पर अभिनेत्री कंगना रनौत ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने श्रद्धा की वो चिट्ठी पढ़ी है जिसमें दो साल पहले उसने पुलिस को शिकायत की थी कि आफ़ताब उसे मारता-पीटता है और जान से मारने की धमकी देता है. चिट्ठी पढ़ने के बाद कंगना भावुक हो उठी सोशल मीडिया पर एक स्टोरी पोस्ट की.

कंगना ने क्या कहा

Inkhabar

अभिनेत्री कंगना रनौत अक्सर ही समसामायिक मुद्दों पर अपनी राय रखती हैं. ऐसे में श्रद्धा हत्याकांड में भी उनकी प्रतिक्रिया सामने आई हैं. अभिनेत्री श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ने के बाद भावुक हो उठी. ऐसे में, उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पोस्ट करते हुए लिखा- “यह वह खत है जिसे श्रद्धा ने 2020 में पुलिस से मदद की गुहार लगाने के लिए लिखा था, इस चिट्ठी में उसने बताया था कि आफताब हमेशा उसे डराता था और टुकड़े-टुकड़े करने की धमकी भी देता था, इतना ही नहीं उसने चिट्ठी में ये भी लिखा है कि वह उसे ब्लैकमेल करता था. इन सब के बावजूद उसने न जाने कैसे श्रद्धा का ब्रेनवॉश किया और अपने साथ दिल्ली ले आया, और श्रद्धा उसकी बातों में फंस गई.”

कंगना ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा- “हम सभी को पता है कि उसके साथ आफ़ताब ने जो भी किया वो सब शादी का वादा करके किया. वह कमजोर बिल्कुल नहीं थी, वह एक लड़की थी, लेकिन, उसकी किस्मत खराब थी कि उसका दिल एक औरत का था. और औरत की तो स्वाभाविक प्रवृत्ति सुरक्षा करने और जख्म भरने वाली होती है. महिला धरती की तरह होती है जिसके अंदर कोई भेदभाव या गलत भाव नहीं होते, जिसमें एक अपनत्व की भावना होती है जो उन सभी को अपनाती है, चाहे कोई उसके लायक हो या नहीं और ऐसा ही श्रद्धा के साथ हुआ’.

 

गलवान पर ऋचा चढ्ढा का विवादित ट्वीट, भड़की बीजेपी बोली- ‘थर्ड ग्रेड एक्ट्रेस पर केस दर्ज हो’

Gujrat: क्या BJP के पास खत्म हो गए हैं मुद्दे?भारत जोड़ो यात्रा में मेधा पाटकर को लेकर हमलावर पीएम