Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kanika Kapoor Wedding : कनिका कपूर और गौतम ने लिए सात फेरे, शादी की फोटो हुई वायरल

Kanika Kapoor Wedding : कनिका कपूर और गौतम ने लिए सात फेरे, शादी की फोटो हुई वायरल

कनिका कपूर नई दिल्ली | सिंगर कनिका कपूर ने बिजनेसमैन गौतम के साथ शादी कर ली है. कपल ने शादी लंदन में की है. शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है। शादी के सात फेरे लिए बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर बिजनेसमैन गौतम के साथ शादी के सात फेरे लिए है. […]

Kanika Kapoor
inkhbar News
  • Last Updated: May 21, 2022 10:36:41 IST

कनिका कपूर

नई दिल्ली | सिंगर कनिका कपूर ने बिजनेसमैन गौतम के साथ शादी कर ली है. कपल ने शादी लंदन में की है. शादी की पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रही है।

शादी के सात फेरे लिए

बॉलीवुड सिंगर कनिका कपूर बिजनेसमैन गौतम के साथ शादी के सात फेरे लिए है. कपल ने लंदन में शादी की सभी रस्मों को पूरा किया है. बतां दे पिछले कई दिनों से सिंगर लंदन में हैं. शादी से पहले मेहँदी और बाकी रस्मों की भी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

Inkhabar

कनिका की ये दूसरी शादी है

गौरतलब है कि सिंगर कनिका कपूर की ये दूसरी शादी है. इससे पहले वो NRI Raj Chandok से शादी की थी. साथ ही, पहली शादी से कनिका के 3 बच्चे है. और बच्चों के नाम अयाना, समारा और युवराज हैं.

Inkhabar

सिंगर ने 2012 में पति से तलाक लिया था और फिर उसके बाद म्यूजिक को अपना करियर बना लिया था. वहीँ अब दस साल बाद सिंगर फिर शादी के बंधन में बंधी हैं. उन्होंने गौतम के साथ सात फेरे लिए है।

Inkhabar

फैन पेज पर शादी की वीडियो ट्रेंड हुई

कनिका कपूर की शादी की जो तस्वीर सामने आई है उसमें कपल की केमिस्ट्री देखते ही बन रही है. वायरल फोटो में सिंगर की शादी की रस्म की दिखाई दे रही है. कनिका कपूर के इंस्टाग्राम फैन पेज पर शादी का वीडियो भी काफी ट्रेंड हो रहा है. वीडियो में सिंगर शादी के जोड़े में स्टेज पर आती दिखाई दे रही हैं.

Inkhabar

इस समय सिंगर अपने नए सफर को लेकर बेहद उत्साहित हैं, उनके फैन्स भी उन्हें ढेर सारी बधाई दे रहे हैं. सिंगर के सोशल मीडिया पर बनाए गए फैन पेज शादी की तस्वीरों से सजे हैं. हर तरफ सिर्फ सिंगर को उनकी नई शुरुआत के लिए शुभकामनाएं दी जा रही हैं.

Inkhabar

लुक को सिंपल रखा : कनिका कपूर

बतां दे कि सिंगर कनिका ने अभी तक अपने ऑफिसियल सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की फोटो शेयर नहीं किया है. सिंगर की तरफ से सिर्फ मेहंदी सेरेमनी की फोटोज शेयर की गई थीं. मेहँदी सेरेमनी में अपने लुक को सिंपल ही रखा था.

Inkhabar

लहंगे से मैचिंग चोकर नेकपीस, चूड़ियों, फ्लॉवर जूलरी के साथ कनिका ने लुक को कंप्लीट किया है . मेहंदी सेरेमनी में सिंगर ने अपने पति गौतम के साथ खूब जमकर डांस किया था.

Inkhabar

यह भी पढ़ें :

सिद्धू की नई पहचान…कैदी नंबर 241383, देखिए क्या-क्या मिला जेल में…

रामपुर में आजम खां बोले हमे अपनों ने तबाह किया