मुंबई: ऑस्कर 2023 के लिए कांतारा को नॉमिनेशन के तौर पर भेजा गया है। इस बात की पुष्टि होम्बले फिल्म्स ने हाल ही में की। मेकर्स का कहना है कि उन्होंने अपनी फिल्म कांतारा को ऑस्कर 2023 के लिए नॉमिनेशन भेजा है। वहीं मेकर्स ने उम्मीद जताई है कि ऑस्कर के उनकी फिल्म को नॉमिनेट कर लिया जाए, जिससे कि फिल्म में दिखाए गए मैसेज को ग्लोबली पहचान मिले।
इससे पहले एस एस राजामौली की RRR को पहले ही ऑस्कर के नॉमिनेशन में भेजा जा चुका है। बता दें कि ऋषभ शेट्टी के निर्देशन में बनी कांतारा ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया।
होम्बले प्रोडक्शंस के फाउंडर विजय किरगंदूर कहते हैं- ‘कांतारा को ऑस्कर के लिए नॉमिनेशन फाइल कर दिया है। हम चाहते है कि इस फिल्म के जरिए हमने जो संदेश देने की कोशिश की है, उसे ग्लोबली एक पहचान मिल सके।’ बता दें कि इससे पहले RRR को ऑस्कर के ‘फॉर योर कंसीडरेशन’ कैटेगरी में शामिल किया गया है।
साउथ एक्टर ऋषभ शेट्टी द्वारा लिखित और निर्देशित कांतारा को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। हाल ही में साउथ सुपरस्टार कमल हासन ने भी फिल्म की तारीफ़ की थी। इस फिल्म को निर्देशन करने के अलावा ऋषभ शेट्टी ने फिल्म में मुख्य किरदार भी निभाया है। अभिनेता ने अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लिया है, जिसके चलते वो खूब सराहना बटोर रहे हैं। फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तो शुरुआत से ही रिकॉर्ड तोड़ रहा है। फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के पार पहुंच गया है।
कांतारा ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें इस फिल्म IMDb पर बेस्ट रैंकिंग मिली है, जिसके बाद ये फिल्म IMDb पर बेस्ट रेटिंग पाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रही है।
Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका
Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव