Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kantara: हिंदी वर्जन में कैसी रही फिल्म की कमाई, दूसरे दिन कमाए…

Kantara: हिंदी वर्जन में कैसी रही फिल्म की कमाई, दूसरे दिन कमाए…

मुंबई: कांतारा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा। फिल्म के जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने इसको अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया। 14 अक्टूबर को फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी। शुक्रवार की कमाई के साथ ‘कांतारा’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 […]

kantara
inkhbar News
  • Last Updated: October 16, 2022 22:07:52 IST

मुंबई: कांतारा ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी। फिल्म का कलेक्शन जबरदस्त रहा। फिल्म के जबरदस्त सक्सेस को देखते हुए मेकर्स ने इसको अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया। 14 अक्टूबर को फिल्म हिंदी भाषा में रिलीज हुई थी। शुक्रवार की कमाई के साथ ‘कांतारा’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। आइये जानते हैं फिल्म हिंदी वर्जन में कैसी कमाई कर रही हैं।

फिल्म का कलेक्शन

इस शुक्रवार ‘कांतारा’ सिनेमाघरों में रिलीज हुई। इस फिल्मों को हिंदी वर्जन में 1200 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया। पहले दिन फिल्म ने 1.27 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म को हिंदी वर्जन में बेहतरीन रिव्यू मिल रहे हैं और फिल्म देखकर वापिस लौट रहे दर्शक फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इस जोरदार माहौल का फायदा बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों पर साफ दिख रहा है।

शुक्रवार के मुकाबले शनिवार को फिल्म ने दोगुना कलेक्शन किया है। ‘कांतारा’ हिंदी ने दूसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर 2.75 करोड़ रुपये की कमाई की। अब सिर्फ हिंदी वर्जन से ही फिल्म ने दो दिन में ही 3.66 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।

फिल्म की IMDb रेटिंग

कांतारा ने IMDb पर 9.4 की रेटिंग हासिल कर रिकॉर्ड बना दिया है। आपको बता दें इस फिल्म IMDb पर बेस्ट रैंकिंग मिली है, जिसके बाद ये फिल्म IMDb पर बेस्ट रेटिंग पाने वाली इंडियन फिल्म बन गई है।दर्शकों को ये फिल्म बेहद पसंद आ रहा है। हाल ही में एक्टर धनुष ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से फिल्म की खूब तारीफ़ की थी। उन्होंने लिखा था – कांतारा एक जबरदस्त फिल्म है, इस मूवी को सबकों देखना चाहिए। साथ ही उन्होंने लिखा आपको खुद पर गर्व महसूस करना चाहिए ऋषभ शेट्टी। फिल्म के सभी कलाकार और टेकनिशियन को मेरी तरफ से बहुत सारा प्यार।”

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव