मुंबई: कॉमेडी किंग कहे जानें वाले कपिल शर्मा के फैंस उन्हें छोटे पर्दे पर काफी मिस कर रहे हैं. ऐसे में उनके चाहने वालों के लिए अच्छी खबर आ रही हैं, एक अंग्रेजी वेबसाइट के अनुसार कपिल शर्मा का शो 2018 में वापसी करने जा रहा है. ‘द कपिल शर्मा शो’ सीजन 2 का प्रोमो जल्द ही कपिल शूट करने वाले हैं. माना जा रहा है कि जनवरी के पहले हफ्ते में शूट को शेड्यूल किया गया है. फिलहाल अभी तक शो में को-स्टार्स के नामों का खुलासा नहीं हो सका है.
आपको बता दे ये साल कपिल के लिए काफी बुरा साबित हुआ. एक तरह उनका झगड़ा शो के को-स्टार सुनील ग्रोवर से हो गया जिसके बाद उन्होंने शो छोड़ने का निर्णय लिया. सुनील के बाद बाकी के और कुछ कलाकारों ने भी कपिल का साथ छोड़ दिया. इन सब के चलते कपिल के शो की टीआरपी काफी गिर गई, जो कपिल के लिए एक बड़ा झटका साबित हुआ. इसके अलावा हाल ही में आई उनकी फिल्म ‘फिरंगी’ भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, जिसने कपिल को खासा निराश कर दिया. कपिल को अपनी इस फिल्म से खासी उम्मीदे थीं. उनको लगता था कि ये फिल्म उनके लिए बॉलीवुड का दरवाजा पूरी तरह से खोल देगी, हालांकि ऐसा हुआ नहीं.
खैर अब कपिल ने छोटे पर्दे पर लौटने का मन बना लिया है, क्योंकि बड़े पर्दे पर अपना जादू बिखेरने में वो नाकामयाब रहे. हाल ही में खबर ये भी आ रही थी कि कपिल और सुनील के बीच मटमुटाव खत्म हो गया है और आने वाले दिनों में वो साथ नजर आ सकते हैं. तो क्या उम्मीद की जाए कि ‘द कपिल शर्मा शो’ सीजन 2 में कपिल और सुनील की सुपरहिट जोड़ी देखने को मिलेगी. हालांकि कपिल ने फिलहाल इनमें से किसी भी खबर की पुष्टि नहीं की है लेकिन उनके फैंस ये उम्मीद कर रहे हैं कि अगर कपिल आए तो सुनील ग्रोवर को भी साथ लाएं.
Video: ऐश्वर्या राय के नक्शे कदम पर बेटी आराध्या, एनुअल डे फंक्शन पर दिखा बेहतरीन डांस परफॉर्मेंस
https://www.youtube.com/watch?v=GvFvrqs1JXA