Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma New Film : नंदिता दस की फिल्म में डिलीवरी बॉय बनेंगे कपिल, नई फिल्म का किया ऐलान

Kapil Sharma New Film : नंदिता दस की फिल्म में डिलीवरी बॉय बनेंगे कपिल, नई फिल्म का किया ऐलान

Kapil Sharma New Film  नई दिल्ली, Kapil Sharma New Film  कपिल शर्मा कॉमेडी किंग तो हैं ही साथ ही उनकी एक्टिंग भी किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है. जहां आने वाले समय में वह दो फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. उनकी दूसरी फिल्म का भी ऐलान हो चुका है. नंदिता दास की फिल्म […]

Kapil Sharma New Film
inkhbar News
  • Last Updated: February 18, 2022 19:44:08 IST

Kapil Sharma New Film 

नई दिल्ली, Kapil Sharma New Film  कपिल शर्मा कॉमेडी किंग तो हैं ही साथ ही उनकी एक्टिंग भी किसी बॉलीवुड सितारे से कम नहीं है. जहां आने वाले समय में वह दो फिल्मों में नज़र आने वाले हैं. उनकी दूसरी फिल्म का भी ऐलान हो चुका है.

नंदिता दास की फिल्म में आएंगे नज़र

अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स इस साल अपनी सबसे मज़ेदार फिल्म के साथ बॉलीवुड में धमाल मचाने वाली हैं. उन्होने अपनी अगली फिल्म का ऐलान कर दिया है. जहां वह इस बार कपिल शर्मा के साथ नज़र आएंगी. उनके इस नए प्रोजेक्ट में कपिल नए अंदाज़ में दिखेंगे. जहां वह डिलीवरी बॉय के किरदार में आपका रंजन करते नज़र आने वाले हैं. अब आने वाले समय में ये फिल्म क्या कमाल करेगी ये तो देखने वाली बात है.

कपिल बनेंगे डिलीवरी बॉय तो शहाना गोस्वामी फीमेल हैं लीड

लेखिक, निर्देशक और निर्माता नंदिता दास ने अपनी आने वाले इस मज़ेदार प्रोजेक्ट के बारे में अपने सोशल मीडिया से जानकारी दी. जहां उन्होंने अपनी और फिल्म की कास्ट की तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘अप्लॉज एंटरटेनमेंट और नंदिता दास इनिशिएटिव्स साल के सबसे रोमांचक प्रोजेक्ट को पेश करने जा रहे हैं. लेखक-निर्देशक-निर्माता नंदिता दास ने कपिल शर्मा के साथ पहले कभी नहीं देखे गए अवतार को दिखाने के लिए टीम बनाई है. कपिल के साथ शहाना गोस्वामी फीमेल लीड के तौर पर जुड़ेंगी। आपका आशीर्वाद चाहिए.’

कब होगी फिल्म की शूटिंग

ख़बरों की मानें तो फिल्म की शूटिंग इस साल मार्च में शुरू होने जा रही है. जहाँ पूरी कास्ट पहले ओडिशा के भुवनेश्वर जाएगी. वर्क फ्रंट की बात करें तो कपिल इन दिनों अपने टीवी कॉमेडी शो के साथ-साथ नेटफ्लिक्स छाए हुए हैं, ‘आई एम् नॉट डन येट’ (I m not done yet) को काफी पसंद किया जा रहा है.

यह भी पढ़ें:

Fodder Scam: RJD को बड़ा झटका, चारा घोटाले से जुड़े डोरंडा कोषागार मामले में लालू यादव दोषी करार

देश और दुनिया की ताजातरीन खबरों के लिए हमे फॉलो करें फेसबुक,ट्विटर