नई दिल्ली. कॉमेडी किंग कपिल शर्मा ने फिल्म पद्मावती पर लंबे समय से जारी विवाद को लेकर बयान दिया है. कपिल ने कहा है कि हर किसी को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन हत्या के धमकी देना गलत है. गौरतलब कि लंबे समय से विवादों में घिरी निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘पद्मावती’ को लेकर लगातार बड़ी बड़ी हस्तियों के बयान आ रहे हैं. कोई फिल्म के समर्थन में है तो कोई इसके विरोध में.
फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही यह विवादों में घिरी हुई है. करणी सेना इस फिल्म की कहानी में इतिहास से छेड़छाड़ की बातकर इसे राजपूतों का अपमान मान रही है. फिल्म को लेकर विवाद इस हद तक बढ़ गया है इसके रिलीज को टालना पड़ा है. इसे लेकर मामला इतना गरमा चुका है कि लोग खुले आम धमकियां देने से भी चूके. फिल्म के कलाकारों और निर्देशक को धमकी दी गई. इसके अलावा करणी सेना की धमकी के बाद से एएसआई ने चित्तौड़ में रानी पद्मावती के महल के पास शिला पर लिखे उनके इतिहास को भी ढंक दिया.
बता दें कि इन दिनों कपिल अपनी आने वाली फिल्म ‘फिरंगी’ के प्रचार प्रसार में व्यस्त हैं. ये फिल्म 1 दिसंबर को रिलीज होगी. इससे पहले कपिल, सुनील ग्रोवर के साथ विवाद को लेकर काफी चर्चा में रहे जिसके बाद उनका जाना माना शो ‘कॉमेडी नाइट विद कपिल शर्मा’ भी बंद हो गया. दरअसल कपिल ने नशे की हालत में सुनील ग्रोवर के साथ बुरा बर्ताव किया था जिसके बाद सुनील ने उनका शो छोड़ दिया.
सुनील ग्रोवर से विवाद पर बोले फिरंगी कपिल, आज भी चाहता हूं कि सुनील साथ आ जाएं
नाहरगढ़ केसः क्या भंसाली के लोग इस हत्या में शामिल हैं? CBI करे मामले की जांच- लोकेंद्र कलवी