Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा ने कसा पत्नियों पर तंज, कहा- घर को मायके जैसा कर देती हैं

Kapil Sharma Show : कपिल शर्मा ने कसा पत्नियों पर तंज, कहा- घर को मायके जैसा कर देती हैं

The Kapil Sharma Show नई दिल्ली: हर हफ्ते कपिल शर्मा शो में नए एपिसोड के साथ खूब सारी मस्ती और हंसी के ढहाके लेकर आते है। इस हफ्ते भी शो में कुछ ऐसा ही होने वाला है, लेकिन इस बार कपिल शर्मा ने आने वाले एपिसोड में एक नया ट्विस्ट दिया है। वे इस बार […]

The Kapil Sharma Show
inkhbar News
  • Last Updated: September 24, 2022 21:31:25 IST

The Kapil Sharma Show

नई दिल्ली: हर हफ्ते कपिल शर्मा शो में नए एपिसोड के साथ खूब सारी मस्ती और हंसी के ढहाके लेकर आते है। इस हफ्ते भी शो में कुछ ऐसा ही होने वाला है,

लेकिन इस बार कपिल शर्मा ने आने वाले एपिसोड में एक नया ट्विस्ट दिया है। वे इस बार पत्नियों पर तंज कसते नजर आने वाले है।

शो का वीडियो हुआ वायरल

टीवी का सबसे फेमस शो ‘द कपिल शर्मा शो’ के नए एपिसोड में इस वीकेंड सभी को हँसा के लोटपोट करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.

शो के मेकर्स सोशल मीडिया पर छोटे-छोटे कुछ वीडियोज पोस्ट करते रहते हैं, जिससे दर्शकों के बीच मनोरंजन बना रहे. इस हफ्ते कपिल शर्मा सुनिश्चित कर रहे हैं कि शाम, हंसी और मस्ती से भरी नजर आए.

मेकर्स ने सोशल मीडिया पर जो नया प्रोमो वीडियो शेयर किया है, इस वीडियो क्लिप में ‘पत्नियों’ की हरकतों के बारे में खुलकर बताते हुए नजर आने वाले है।

घर को मायका जैसा कर देती हैं

शो की जज अर्चना पूरन सिंह अपनी गद्दी पर बैठी हुई है। कपिल शर्मा कहते है कि पत्नियां जो होती है न, बड़ी ‘चालाक’ होती है। पहले पति के हिसाब से खुद को 10 पर्सेंट बदलती है।

ये सोचती हैं कि पहले इनको इम्प्रेस कर दो। फिर धीरे-धीरे घर के पर्दे बदलवाती है। फिर पर्दो के मैचिंग का फर्नीचर। सारा घर बदलकर मायके जैसा कर देती है जिससे कि मायके न जाना पड़े।

शो में पहले जैसा मजा नहीं रहा

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा के इस पंच पर जज अर्चना पूरन सिंह जोर से ठहाके लगाकर हसने लगती हैं. फैन्स भी इस वीडियो खूब पसंद कर रहे हैं.

ये वीडियो देखकर फैंस बहुत जोर -जोर से हसते है. हालांकि, वीडियो में कुछ लोगों को कुछ कमी तो खल रही है. डॉक्टर. गुलाटी और कृष्णा अभिषेक की.

दर्शकों की डिमांड है कि इस बार पूरी कास्टिंग बदल दी गई है. इन दोनों को शो में आना चाहिए जिससे ये शो हिट हो जाएगा. इस बार वो मजा नहीं आ रहा, जितना पहले आता था. कपिल शर्मा के शो में पहले जैसा मजा नहीं रहा। जितना पहले दर्शकों का एंटरटेन हुआ करता था।

यह भी पढ़ें :

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव