बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कपिल शर्मा इन दिनों अपने शो द कपिल शर्मा शो से काफी पॉपुलारिटी बटोर रहे हैं. शो के मजेदार एपिसोड्स दर्शकों का खूब मनोंरजन कर रहे है. एक साल बाद टीवी पर लौटे कपिल शर्मा के लिए मुसीबतें थमने का नाम नही ले रही है. अपने मजेदार जोक्स से दर्शकों को हंसाने वाली कॉमेडियन कई बार ऐसी हरकत कर देते हैं, जिस वजह से कपिल शर्मा कंट्रोवर्सी में फंस जाते है. एक रिपोर्ट में छपी खबर के मुताबिक, कपिल शर्मा, रणवीर सिंह और मीका सिंह समेत कई स्टार्स मुंबई के फेमस सबरबर्न होटल में एक इवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे.
इवेंट में एक तरफ जहां सुपरस्टार रणवीर सिंह अपने फैन्स के साथ फोटो और सेल्फी क्लिक करवा रहे थे, वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा ने नखरे दिखाते हुए फैन्स के साथ पोज देने और सेल्फी खींचवाने से इनकार कर दिया. डीएनए की एक रिपोर्ट के अनुसार, “कपिल शर्मा ने न सिर्फ फोटो और सेल्फी के लिए पोज देने से मना किया, बल्कि वह काफी गुस्से में भी नजर आए.
https://www.instagram.com/p/Br5XrO5g_V4/
उनके रुखे रवैये को देख फैन्स ने उनसे फोटो मांगना ही बंद कर दिया. वहीं रणवीर सिंह ने हर बार की तरह इवेंट में वह सभी के साथ फोटो खींचवाई. जम्मू कश्मीर के पुलवामा में आतंकी हमलों में मारे गए शहीदों, पर शो में नजर आ रहे नवजोत सिंह सिद्धू के बयान के बाद कपिल शर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर आ चुके हैं. आंतकी हमलों में मारे गए जवानों से गुस्साए लोगों ने नवजोत सिंह सिद्धू को शो से निकाल देने या शो को बंद करने की मांग कर रहे हैं.