Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan ने Malaika से पूछ लिया बेडरूम से जुड़ा सवाल… अभिनेत्री हुईं शर्म से लाल

Karan ने Malaika से पूछ लिया बेडरूम से जुड़ा सवाल… अभिनेत्री हुईं शर्म से लाल

नई दिल्ली : इन दिनों बॉलीवुड छैया छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा अपने रियलिटी ओटीटी शो , ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस शो में रोज़ नए-नए खुलासे होते हैं. बता दें, इस शो से मलाइका ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है जो काफी पसंद किया जा रहा है. भारत में ये […]

malaika arora and karan johar
inkhbar News
  • Last Updated: December 13, 2022 15:55:05 IST

नई दिल्ली : इन दिनों बॉलीवुड छैया छैया गर्ल मलाइका अरोड़ा अपने रियलिटी ओटीटी शो , ‘मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर सुर्खियों में हैं. इस शो में रोज़ नए-नए खुलासे होते हैं. बता दें, इस शो से मलाइका ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है जो काफी पसंद किया जा रहा है. भारत में ये अपने तरह का पहला शो है जहां अभिनेत्री के जीवन से जुड़े अनस्क्रिप्टेड और ऑफ कैमरा मोमेंट्स दिखाए जाएंगे. शो में मलाइका अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ के बारे में खुलकर बात कर रही हैं. हाल ही में शो को होस्ट कर रहे मलाइका के करीबी दोस्त और बी टाउन के गॉसिप किंग करण जौहर ने उनसे कुछ ऐसा पूछ लिया जिसे सुनकर वह शर्म से पानी-पानी हो गईं.

सेक्स लाइफ पर करण का सवाल

दरअसल अभिनेत्री से करण पूछते हैं कि क्या वह बॉयफ्रेंड अर्जुन कपूर के साथ बेड पर कोई एक्सपेरिमेंट करती हैं या नहीं. इस सवाल को सुनते ही मलाइका को शर्माते हुए देखा जा सकता है. लेकिन इतने पर भी करण चुप नहीं होते हैं वह आगे पूछते हैं कि क्या मलाइका सेक्स टॉयज का इस्तेमाल करती हैं या फिर अर्जुन हैंडकफ का इस्तेमाल करते हैं. इतना ही नहीं आगे करण कहते हैं कि क्या मलाइका ने कभी बेडरूम में नर्स को रोलप्ले किया है?

बताए अपने भी बेडरूम सीक्रेट्स

इन सभी सवालों पर मलाइका सिर्फ ब्लश करती रहीं। हालांकि इसके बाद करण जौहर ने मलाइका से खुद पर सारा फोकस शिफ्ट कर लिया. करण ने इस दौरान अपने बेडरूम सीक्रेट्स भी बताए. करण ने बताया कि एक बार उन्होंने बेडरूम में रोलप्ले के दौरान सिंघम’ का किरदार निभाया था. इसके बाद करण मलाइका से उनकी शादी का प्लान पूछते हैं लेकिन मलाइका जवाब देने के बजाय बात बदल देती हैं. अभिनेत्री कहती हैं कि करण ये सिर्फ इसलिए पूछ रहे हैं क्योंकि वह शादी का हिस्सा बनना चाहते हैं.

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव