Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सिद्धार्थ-कियारा की होने जा रही शादी? करण जौहर ने दिया हिंट

सिद्धार्थ-कियारा की होने जा रही शादी? करण जौहर ने दिया हिंट

नई दिल्ली : बॉलीवुड के आइकॉनिक होस्ट करण जौहर का शो कॉफी विद करण कई स्टार्स की देखी अनदेखी कहानियों को सामने लाने में इस सीज़न भी कामयाब रहा है. चैट शो के अपकमिंग एपिसोड में काउच पर सिद्धार्थ के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कियारा नज़र आएंगी. उनके साथ […]

karan johar and shahid kapoor gave hint on kiara-siddharth marriage
inkhbar News
  • Last Updated: August 22, 2022 17:23:28 IST

नई दिल्ली : बॉलीवुड के आइकॉनिक होस्ट करण जौहर का शो कॉफी विद करण कई स्टार्स की देखी अनदेखी कहानियों को सामने लाने में इस सीज़न भी कामयाब रहा है. चैट शो के अपकमिंग एपिसोड में काउच पर सिद्धार्थ के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री कियारा नज़र आएंगी. उनके साथ उनके कबीर सिंह यानी वर्सेटाइल एक्टर शाहिद कपूर काउच ज्वाइन करेंगे. इस एपिसोड में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की लव स्टोरी पर कुछ ख़ास बातचीत होने वाली है.

शादी पर क्या बोलीं कियारा?

बॉलीवुड के क्यूट कपल सिद्धार्थ-कियारा की शादी की अफवाहों के बीच करण जौहर के शो का अगला एपिसोड भी आने वाला है. इस बार करण के साथ कियारा और शहीद कॉफ़ी पिएंगे. बता दें, कियारा को खुले तौर पर स्वीकार करते देखा गया है कि दोनों “करीबी दोस्त से ज्यादा” हैं जो इस एपिसोड में भी दिखाई देने वाला है. जब करण जौहर शादी पर सवाल करेंगे तो कियारा बातचीत को आगे बढ़ाते हुए कहेंगी कि वह शादी में विश्वास करती हैं. कियारा कहती हैं, “मैंने अपने आस-पास सुंदर शादियां देखी हैं, और मैं अपने जीवन में भी ऐसा होते देखना चाहती हूं. लेकिन ऐसा कब होगा मैं इसके बारे में नहीं बताउंगी।”

शाहिद ने दिया हिंट

करण जौहर और शाहिद कपूर कियारा की शादी के लिए अभी से एक्साइटेड दिखाई दिए. करण और शाहिद का कहना है कि जब भी शादी की बात होगी वे ‘डोला रे डोला’ पर एक साथ डांस करेंगे और अपने इंविटेशन को कन्फर्म करेंगे. इसके अलावा काउच पर बैठे शाहिद कपूर ने कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा को गुड लुकिंग कपल बताया. इसी बीच करण जौहर बोले- गार्जियस! दोनों के बच्चे कमाल के होंगे. कियारा आडवाणी ने शाहिद कपूर को अपना करीबी दोस्त बताते हुए उनसे बात की. इस बीच शो में शाहिद कपूर सिद्धार्थ और कियारा की शादी को लेकर हिंट भी देते हैं. शाहीद कहते हैं, ‘इस साल के आखिर में बड़ी अनाउंसमेंट के लिए तैयार रहें.’

बता दें, फिल्म शेरशाह के बाद से कियारा-सिद्धार्थ का इश्क़ परवान चढ़ा. जहां दोनों को काफी पसंद किया जाता है. अब करण के शो में इस क्यूट रिलेशनशिप की गॉसिप होनी तो बनती ही है.

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’