Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करण जौहर के साथ इन सितारों का रहा है विवाद, प्रियंका और कार्तिक समेत..

करण जौहर के साथ इन सितारों का रहा है विवाद, प्रियंका और कार्तिक समेत..

नई दिल्ली, फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक करण जौहर अपने इस फिल्मी सफर में की विवादों से घिरे रहे. जहां यह विवाद कभी फिल्म से जुड़े रहे तो कभी फिल्मी सितारों से. आज हम आपको उन फिल्मी सितारों का नाम बताने जा रहे हैं जिनका बी टाउन के निर्देशक करण जौहर से विवाद में सामने […]

Karan Johar Enemies in industry
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2022 17:19:18 IST

नई दिल्ली, फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर निर्देशक करण जौहर अपने इस फिल्मी सफर में की विवादों से घिरे रहे. जहां यह विवाद कभी फिल्म से जुड़े रहे तो कभी फिल्मी सितारों से. आज हम आपको उन फिल्मी सितारों का नाम बताने जा रहे हैं जिनका बी टाउन के निर्देशक करण जौहर से विवाद में सामने आया है.

Inkhabar

करीना कपूर

करण जौहर ने करीना कपूर उर्फ़ इंडस्ट्री की बेबो के साथ अपने विवाद को खुद जगजाहिर किया था. जहां उन्होंने बताया था कि पहले फिल्म कल हो न हो उन्हें ऑफर की गई थी. हालांकि उन्होंने फिल्म को करने के लिए शाहरुख़ के बराबर फीस की डिमांड की थी जिस वजह से उन्हें इस फिल्म में कास्ट नहीं किया गया और उनके और करण के बीच दरार भी आ गई.

Inkhabar
काजोल

आप इस लिस्ट में अभिनेत्री काजोल का नाम सुनकर थोड़ा सा शॉक्ड हुए होंगे. क्योंकि करण और काजोल के बीच का यह रिश्ता पूरी इंडस्ट्री के बेहद ख़ास दोस्तों में गिना जाता है. जहां दोनों के बीच विवाद काजोल के पति अजय की फिल्म और करण जौहर की फिल्म के क्लैश से शुरू हुआ. बता दें, शिवाय और ऐ दिल है मुश्किल एक साथ रिलीज़ हुई थी जिससे अजय की फिल्म के कलेक्शन पर बहुत प्रभाव भी पड़ा था.

Inkhabar

प्रियंका चोपड़ा

प्रियंका के करियर की शुरुआत में निर्देशक ने उनपर जमकर निशाना साधा था. इस बात का खुलासा दोनों ने एक बातचीत के दौरान भी किया है. जहां बाद में दोनों के बीच गहरी दोस्ती भी हो गई थी.

Inkhabar
कार्तिक आर्यन

करण जौहर ने कार्तिक आर्यन को दोस्ताना 2 के लिए ऑफर दिया था. जिसे लेकर फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने वाली थी इससे पहले ही करण ने उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया था. जहां दोस्ताना 2 ठंडे बस्ते में जाती नज़र आई.

Inkhabar
कंगना रनौत

करण और कंगना को इंडस्ट्री के टॉप दुश्मनों की लिस्ट में शामिल किया जाता है. जहां करण जौहर के शो कॉफ़ी विथ करण में कंगना के नेपोटिज़्म वाले बयान पर इंडस्ट्री में खूब बवाल भी हुआ था.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब