Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Karan Johar ने ‘तुम क्या मिले’ गाने को यश चोपड़ा को किया डेडिकेट, Alia Bhatt से मांगी माफी

Karan Johar ने ‘तुम क्या मिले’ गाने को यश चोपड़ा को किया डेडिकेट, Alia Bhatt से मांगी माफी

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया गाना ‘तुम क्या मिले’ बस कुछ वक़्त में रिलीज होने वाला है. इस गाने के रिलीज से पहले फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने फिल्म के सॉन्ग का एक सीन शेयर कर दिवंगत निर्देशक […]

Tum Kya Mile Song
inkhbar News
  • Last Updated: June 28, 2023 12:45:00 IST

मुंबई: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस आलिया भट्ट और एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ का नया गाना ‘तुम क्या मिले’ बस कुछ वक़्त में रिलीज होने वाला है. इस गाने के रिलीज से पहले फिल्म के निर्देशक करण जौहर ने फिल्म के सॉन्ग का एक सीन शेयर कर दिवंगत निर्देशक यश चोपड़ा के लिए प्यारा सा नोट लिखा है. इस नोट को शेयर करण ने कहा है कि यह सॉन्ग वह यश चोपड़ा को समर्पित कर रहे हैं.

करण ने शेयर किया प्यारा सा नोट

बॉलीवुड के मशहूर फिल्म मेकर करण जौहर ने एक तस्वीर शेयर कर साथ में लिखा कि कुछ घंटों में तुम क्या मिले रिलीज हो जाएगा. करण ने साथ ही लिखा कि मैं इस फिल्म में एक लव सॉन्ग चाहता था, जो कि मैं मेरे गुरु यश चोपड़ा को डेडिकेट कर सकूं. करण जौहर ने इस नोट को शेयर कर कहा कि फिर मैं खुद से कहने लगा कि आप से मैच नहीं कर पाएंगे और ऐसा करने की हिम्मत भी बिल्कुल नहीं कर पाएंगे. लेकिन फैन बॉय और शिफॉन, स्नो, कश्मीर की शानदार लोकेशन और रोमांस के प्रेमी ने मुझे आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.

करण जौहर का 'तुम क्या मिले' सॉन्ग यश चोपड़ा को डेडिकेट, गाना आउट होने

इस नोट को शेयर कर करण जौहर ने आगे लिखा कि प्रीतम दादा और मैं काफी दिनों से ऐसा कोई सॉन्ग बनाना चाहते थे. वैभवी मर्चेंट ने इस सॉन्ग का पूरा जिम्मा अपने ऊपर लिया और एक यश चोपड़ा लवर की तरह बेहद खूबसूरती से इस सॉन्ग को पूरा किया.

करण जौहर ने आलिया भट्ट से मांगी माफी

करण जौहर ने अपनी पोस्ट में आगे लिखा कि आलिया भट्ट ने अपनी बेटी के जन्म के बाद यह पहला शूट किया है और साथ ही मैं उन्हें मनीष मल्होत्रा की शिफॉन साड़ी में ठंड में गाने को शूट करवाने के लिए माफी मांगता हूं. वहीं दूसरी तरफ रणवीर सिंह भी काफी घबराए हुए थे क्योंकि उनका यह पहला लिप सिंक माउन्टेन लव सॉन्ग था. तो इसलिए हम सब इश्क वाला शिफॉन साड़ी की वादियों में वापस आ गए हैं. मैं उम्मीद करता हूं कि आपको उतना ही प्यार महसूस हो, जितना हमें इस ठंड में महसूस हुआ है. यह गाना आपके लिए है यश अंकल..,आपका फैन करण.