Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • जाह्नवी कपूर तक इस शख्स ने पहुंचाई थी उनकी मां श्रीदेवी की मौत की खबर, ऐसे घटा पूरा घटनाक्रम

जाह्नवी कपूर तक इस शख्स ने पहुंचाई थी उनकी मां श्रीदेवी की मौत की खबर, ऐसे घटा पूरा घटनाक्रम

बॉलीवुड की नगीना श्रीदेवी के निधन से पूरा देश शोक में है. महज 54 साल की उम्र श्रीदेवी ने दुनिया को अलविदा कर दिया. उनकी मौत से सबसे ज्यादा सदमा परिवार को हुआ है खासकर बेटी जाह्नवी को क्योंकि वह उनके आखिरी समय में उनके साथ नही थी. जाह्नवी मुंबई में फिल्म की शूटिंग में बिजी थी. मां की मौत की खबर सबसे पहले जाह्नवी को करण जौहर ने दी थी.

karan johar first informed to janhvi kapoor about sridevi death
inkhbar News
  • Last Updated: February 26, 2018 11:12:49 IST

मुंबई. शनिवार रात को बॉलीवुड की चांदनी इस दुनिया से चली गई. 54 साल की श्रीदेवी के निधन से पूरा देश शोक में है. श्रीदेवी की मौत पर यकीन कर पाना मुश्किल था. श्रीदेवी की मौत का सदमा सबसे ज्यादा जाह्मवी कपूर को लगा है. जाह्मवी उस समय मुंबई में अपनी फिल्म की शूटिंग में बिजी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार श्रीदेवी की मौत की खबर सबसे जाह्नवी को करण जौहर ने दी है. करण जौहर को जैसे ही मीडिया से इस बात का पता चला तो करण जौहर जाह्नवी के घर गए और जाह्नवी को अनिल कपूर के घर ले गए और वहां पर करण जौहर ने जाह्नवी को दुखद घटना के बारे में बताया.

श्रीदेवी का निधन दुबई में हुआ जहां वह भांजे की शादी में गई थी उनकी मौत के समय बोनी कपूर उनके साथ थे. श्रीदेवी की मौत से सबसे ज्यादा सदमा परिवार को हुआ है. खासकर बेटी जाह्नवी को क्योंकि श्रीदेवी के आखिरी समय में जाह्नवी अपनी मां के साथ नही थी. जाह्नवी अपनी डेब्यू फिल्म धड़क की शूटिंग में बिजी थी. इस कारण वह शादी में शामिल नहीं हो पाई थी. बता दें कि जाह्नवी के डेब्यू को लेकर श्रीदेवी बहुत ही उत्साहित थी. एक इटंरव्यू के दौरान श्रीदेवी ने कहा था कि करण जौहर के हाथों जाह्नवी के डेब्यू से मे काफी खुश हूं. जाह्नवी की डेब्यू फिल्म धड़क धर्मा बैनर तले बन रही है. इस फिल्म में जाह्नवी के साथ शाहिद के भाई ईशान खट्टर भी मुख्य किरदार में है. यह रोमांटिक फिल्म है.

बेटी के डेब्यू से श्रीदेवी काफी खुश थी. वह पर्दे पर अपनी बेटी को देखना चाहती थी. लेकिन श्रीदेवी की यह चाहत चाहत ही रह गई है. जिस इंसान को जाह्नवी की फिल्म का बेसब्री से इंतजार था वो अब इस दुनिया में ही नही है. जाह्ववी की फिल्म 20 जुलाई 2018 में रिलीज होगी.

Sridevi funeral LIVE updates: श्रीदेवी का पार्थिव शरीर अब भी दुबई में, अंतिम संस्कार में हो सकती है देरी

अनिल अंबानी के जहाज से दुबई से वापस आएगा श्रीदेवी का पार्थिव शरीर

सौतेली मां श्रीदेवी से कभी ठीक नहीं रहे रिश्ते, मौत के वक्त यहां थे अर्जुन कपूर

Tags