Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • KWK 8: कॉफी विद करण 8 में आएंगी कंगना रणौत ?, भड़के फैंस लगा रहे करण की क्लास

KWK 8: कॉफी विद करण 8 में आएंगी कंगना रणौत ?, भड़के फैंस लगा रहे करण की क्लास

नई दिल्लीः करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। ‘कॉफी विद करण 8’ के एलान के बाद से ही फैंस इसका हिस्सा बनने वाले सितारों के नाम को लेकर अनुमान लगा रहे हैं कि अब तक गेस्ट लिस्ट को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी […]

KWK 8:
inkhbar News
  • Last Updated: October 21, 2023 11:45:43 IST

नई दिल्लीः करण जौहर अपने चैट शो ‘कॉफी विद करण’ के 8वें सीजन के साथ वापसी कर रहे हैं। ‘कॉफी विद करण 8’ के एलान के बाद से ही फैंस इसका हिस्सा बनने वाले सितारों के नाम को लेकर अनुमान लगा रहे हैं कि अब तक गेस्ट लिस्ट को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इसी बिच में बीते 5 दिन जोड़ियों के शो का हिस्सा बनने की खबरें सामने आईं। इस लिस्ट में कंगना रणौत का नाम शामिल नहीं है, जिसे देखकर कंगना के फैंस भड़क उठे हैं। सोशल मीडिया पर करण की जमकर क्लास लगाई जा रही है। करण जौहर के जरिए होस्ट किए जाने वाले चैट शो ‘कॉफी विद करण 8’ में सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी, आलिया भट्ट, करीना कपूर खान, सुहाना खान, खुशी कपूर समेत दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे सितारों के नाम शामिल हैं। यह शो 26 अक्टूबर से डिज्नी+हॉटस्टार पर प्रीमियर के लिए तैयार है।

karan johar targets kangana ranaut in celebrity talk show Koffee with Karan  7 | 'घर में घुसकर मारा था...' कंगना के बयान पर करण जौहर का तीखा पलटवार,  कहा- लोग मुझे सांप
एक बार फिर करण नेटिजन्स के निशाने पर

‘कॉफी विद करण 8’ की गेस्ट लिस्ट सामने आने के बाद से ही कंगना रणौत के फैंस काफी ज्यादा खफा नजर आ रहे हैं। इसे लेकर करण जौहर एक बार फिर नेटिजन्स के निशाने पर हैं। कंगना के फैंस ने करण के इस कदम को अयोग्य ठहराया है। लोगों ने कंगना की जगह नए नेपो किड्स को बुलाने के लिए करण जौहर की आलोचना की है।

एक यूजर ने फिल्ममेकर पर तंज करते हुए लिखा, ‘बॉलीवुड कभी भी आश्चर्यचकित करना बंद नहीं करता। बड़े-बड़े सेलेब्स को होस्ट करने के लिए जाने जाने वाले करण जौहर ने टैलेंटेड स्टार्स के बजाय नेपो किड्स को प्लेटफॉर्म देने का फैसला किया है। अंदाजा लगाओ कि कौन चूक रहा है? कंगना रनौत, जिनकी फिल्म तेजस अगले हफ्ते सिनेमाघरों में देखने को मिलेगी।’

Huma Qureshi: बुरे दिनों से बचने के लिए हुमा कुरैशी ने दिया सुझाव, जानें क्या कहा