Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Bigg Boss: सामने आया शो का नया प्रोमो, गोरी पर भड़के करण जौहर और कहा..

Bigg Boss: सामने आया शो का नया प्रोमो, गोरी पर भड़के करण जौहर और कहा..

मुंबई: बिग बॉस 16 के घर में एक के बाद एक धमाका हो रहा है। हाल ही में अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे से कैप्टेंसी छीन कर घर की नई कप्तान बन गई है। वैसे अर्चना को बिग बॉस ने खुश होकर नहीं बल्कि दंड के तौर पर कैप्टन बनाया है। इस घटना के बाद […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: October 22, 2022 13:43:13 IST

मुंबई: बिग बॉस 16 के घर में एक के बाद एक धमाका हो रहा है। हाल ही में अर्चना गौतम ने शिव ठाकरे से कैप्टेंसी छीन कर घर की नई कप्तान बन गई है। वैसे अर्चना को बिग बॉस ने खुश होकर नहीं बल्कि दंड के तौर पर कैप्टन बनाया है। इस घटना के बाद गोरी नागोरी, अर्चना को काफी तंग करती हुई दिखीं। हाल ही में शो का नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें होस्ट करण जौहर, गोरी की जमकर क्लास लेते हुए नजर आ रहे हैं।

गोरी नागोरी ने दी धमकी

कलर्स चैनल ने बिग बॉस 16 का नया प्रोमो साझा किया है, इस वीडियो में शो के होस्ट सलमान खान नहीं बल्कि करण जौहर नजर आ रहे हैं। करण जौहर कंटेस्टेंट गोरी नागोरी पर बुरी तरह से भड़के हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल गोरी कहती है कि मैं आज अर्चना के हाथ-पैर तोड़ने वाली हूँ। इसके बाद वो बिग बॉस से कहती हैं कि मुझे जवाब चाहिए नहीं तो मैं किसी का सिर फोड़ दूंगी।

भड़के करण जौहर

करण जौहर गोरी को उनकी कहीं बातों को याद दिलाते हैं। करण जौहर, गौरी से कहते हैं कि आप बिग बॉस को धमकी कैसे दे सकती हैं। करण, गोरी से पूछते हैं कि आप घर में रहना चाहती हैं या नहीं ? इस दौरान गोरी काफी टेंशन में लग रही थी।

करण करेंगे होस्ट ?

ये खबर तो पहले ही सामने आ चुकी थी कि सलमान खान इस बार बिग बॉस 16 का वीकेंड का वार शूट नहीं करने वाले हैं। इस बार उनकी जगह करण जौहर शो में नजर आने वाले हैं। इसके पीछे का कारण सलमान खान को डेंगू को बताया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ करण जौहर के पास अनुभव भी है, वो साल 2021 में बिग बॉस ओटीटी होस्ट करते हुए दिखे थे। हालांकि तब भी सोशल मीडिया पर करण को उनके स्टाइल के चलते ट्रोल किया गया था और कहा गया कि ओटीटी होस्ट भी सलमान खान से कराना चाहिए था। वहीं फैंस अब शो के एपिसोड में सलमान खान को न देखने के कारण निराश हैं।

 

इस ‘निर्भया’ की कहानी सुन सहम उठेंगे.. भाई के जन्मदिन पर घर से निकलीं और बोरे में मिलीं

PM Modi in Uttarakhand: आज उत्तराखंड दौरे पर प्रधानमंत्री मोदी, केदारनाथ रोपवे की रखेंगे आधारशिला