Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kareena Kapoor trolled : पैजामा पहनने पर ट्रोल हुई बेबो, लोग बोले- सीधा बेड से आयी हो क्या

Kareena Kapoor trolled : पैजामा पहनने पर ट्रोल हुई बेबो, लोग बोले- सीधा बेड से आयी हो क्या

Kareena Kapoor trolled  नई दिल्ली, Kareena Kapoor trolled  अक्सर अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली करीना कपूर खान ने हाल ही में कुछ ऐसा पहना जिसे लेकर अब वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. दरअसल उनको पिछले दिनों पैजामे में स्पॉट किया गया था. संबंधित […]

Kareena Kapoor trolled :
inkhbar News
  • Last Updated: March 20, 2022 21:34:18 IST

Kareena Kapoor trolled 

नई दिल्ली, Kareena Kapoor trolled  अक्सर अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में रहने वाली करीना कपूर खान ने हाल ही में कुछ ऐसा पहना जिसे लेकर अब वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल हो रही हैं. दरअसल उनको पिछले दिनों पैजामे में स्पॉट किया गया था.

Inkhabar

अभिनय के साथ-साथ इंडस्ट्री में अपने फैशन और पहनावे को लेकर हमेशा से ही चर्चा में रहीं करीना कपूर को करोड़ो लोग फॉलो करते हैं. लेकिन पिछले दिनों उन्होंने कुछ ऐसा पहना जिसे देख कर कई लोगों ने उनकी प्रशंसा तो नहीं लेकिन उन्हें ट्रोल ज़रूर किया. ट्रेंड्स के साथ चलने वाली करीना को इस बार एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया तो उन्होंने जो पहना उसे लेकर अब वो कई सोशल मीडिया यूज़र्स के बीच मज़ाक का विषय बनीं हुई हैं.

Inkhabar

बता दें की पिछले दिनों करीना कपूर को उनकी बड़ी बहन करिश्मा कपूर के साथ-साथ उनके दोनों बेटों जहांगीर अली खान व तैमूर अली खान के साथ मुंबई के प्राइवेट एयरपोर्ट पर मीडिया द्वारा घेर लिया गया था. इस बीच करीना कपूर अपने कम्फर्ट जोन में दिखाई दी.

Inkhabar

दरअसल अभिनेत्री ने पैजामा पहन रखा था. जिसे लेकर अब वह काफी चर्चा में है. करीना कपूर का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है. जहां उन्हें उनकी वेकेशन की थकान में भी देखा जा सकता है. यहां तक की उन्हीं की तरह करिश्मा कपूर को भी उनके कम्फर्ट जोन में स्पॉट किया गया. जान लें की करीना कपूर अपने फॅमिली वेकेशन से मालदीव से होकर मुंबई लौटी थी.

Inkhabar

लोगों ने उड़ाया मज़ाक

नेटिजंस ने इस वीडियो के सामने आते ही करीना कपूर को बुरी तरह से ट्रोल करना शुरू कर दिया है. अब उनके इस ड्रेसिंग स्टाइल पर सोशल मीडिया पर जमकर मज़ाक बन रहा है. जहां कुछ यूज़र्स ने कमेंट किया है, ”ये नाइट ड्रेस पहनकर किधर चले’ तो कुछ उनपर सीधा बेड से उठकर आने के लिए भी ट्रोल कर रहे हैं. जहां एक यूज़र ने लिखा, ”ये पेड़ के पत्ते क्यों नहीं पहन लेते?”

यह भी पढ़ें:

Yogi Adityanath Oath Ceremony: योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में बदलाव, ये है नई तारीख!

SHARE