बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. 7 नवंबर 2018 को पूरे भारतवर्ष में दीवाली का त्योहार मनाया गया. आम लोग से लेकर बॉलीवुड सितारों ने भी दीवाली का त्योहार धूम-धाम के साथ मनाया है. कपूर सिस्टर्स करीना कपूर खान और करिश्मा कपूर ने भी अपने खूूबसूरत अंदाज में बच्चों के साथ दीवाली का त्यौहार मनाया. इस खास मौके पर करीना कपूर ने सेटिन की ग्रीन प्लेन साड़ी, डिजाइर डीप नेक ब्लाउज के साथ ग्रीन डायमंड पेंडेट पहने नजर आई.
अपने लुक को पूरा करने करीना कपूर खुले बालों, सिंदूर और लाल बिंदी के साथ खूबसूरत लग रही थी. वहीं बहन करिश्मा कपूर पिंक कुर्ते के साथ लहंगा पहने नजर आई. इंडियन ट्रेडिशनल लुक में दोनों बहनों बला की खूबसूरत लग रही थी. फोटो में करीना कपूर और करिश्मा कपूर के साथ उनके बच्चें भी नजर आए.
https://www.youtube.com/watch?v=sAREyV3NZU4
करिश्मा कपूर के दोनों बच्चें भी ट्रेडिशनल अवतार में दिखे तो करीना कपूर के छोटे नवाब तैमूर अली खान ने अपने ब्लैक कुर्ते पायजामे लुक से सबका ध्यान खींच लिया. मासी करिश्मा कपूर की गोद पर तैमूर दीवाली के मौके पर काले कुर्ते पजामे में नजर आए और अपनी प्यारी आंखों से कैमरो को पोज देते तैमूर ने हर किसी का दिल जीत लिया.
करिश्मा कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीवाली की फोटो फैंस के साथ शेयर की है. दीवाली के साथ मौके पर करण जौहर ने अपने घर पर दीवाली पार्टी का आयोजन किया था जहां बॉलीवुड के तमाम सितारे इस जश्न का हिस्सा बनने पहुंचे. सोनाक्षी सिन्हा, श्रद्धा कपूर, सिध्दार्थ मल्होत्रा से लेकर आलिया भट्ट सभी करण जौहर की दीवाली पार्टी में पहुंचे.
https://www.instagram.com/p/Bp6QYDFhgs_/
https://www.instagram.com/p/Bp4o18NBxTW/
https://www.instagram.com/p/Bp4n3Yah000/
kareena kapoor Diwali 2018 Photo: करीना कपूर का ग्रीन साड़ी में दिखा दिलकश अंदाज