Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • करिश्मा कपूर की सौतन प्रिया सचदेव बनने वाली हैं संजय कपूर के बच्चे की मां

करिश्मा कपूर की सौतन प्रिया सचदेव बनने वाली हैं संजय कपूर के बच्चे की मां

एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की सौतन प्रिया सचदेव मां बनने वाली है. प्रिया सचदेव करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर के पहले बच्चें को दिसंबर में जन्म देने वाली है. दोनों का ये पहला बच्चा होगा. हालांकि, संजय कपूर और करिश्मा कपूर के दो बच्चे हैं, जबकि प्रिया सचदेव भी एक बेटी की मां है जो उनके पहले पति विक्रम चटवाल की है. प्रिया सचदेव सात महीने की प्रेग्नेंट है. दोनों ने ही इस खुशखबरी को किसी से शेयर नहीं किया है लेकिन प्रिया के बेपी बंप ने इस पर से पर्दा उठा दिया है.

sunjay kapur ex wife priya sachdev is expecting first child with him
inkhbar News
  • Last Updated: October 3, 2018 13:26:23 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. एक्ट्रेस करिश्मा कपूर की सौतन और एक्स हसबैंड संजय कपूर की पत्नी प्रिया सचदेव मां बनने वाली है. जी हां, संजय कपूर तीसरी बार बाप बनने वाले है और उनका ये पहला बच्चा पत्नी प्रिया सचदेव से होगा. दोनों ही इस वक्त सातवें आसमान पर है, क्योंकि प्रिया सात महीने की गर्भवती है और दिसंबर में बच्चे को जन्म देने वाली है. हालांकि, संजय कपूर और प्रिया सचदेव ने इस खुशखबरी की आधिकारिक तौर पर घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रिया के बेपी बंप की फोटो ने सोशल मीडिया पर इस बात को हवा दे दी है.

संजूय कपूर एक बार फिर बाप बनने वाले है इस खबर को सुन उनकी एक्स वाइफ और एक्ट्रेस करिश्मा कपूर को शॉक लग सकता हैं क्योंकि संजय पहले से ही करिश्मा के दो बच्चों के पिता है. बता दें, संजय की प्रिया सचदेव के साथ ये तीसरी शादी है और प्रिया के लिए, यह उनकी दूसरी शादी है. संजय की दूसरी पत्नी करिश्मा कपूर है जिनसे उन्हें बेटी समाइरा और बेटा किआन है.

वहीं दूसरी तरफ, प्रिया सचदेव की एक बेटी सफीरा है जो उनके पहले पति विक्रम चटवाल ​​से हुई है. संजय और करिश्मा ने शादी के 13 साल बाद एक दूसरे की सहमति से तलाक ले लिया. जिसके बाद अप्रैल 2017 में संजय कपूर ने प्रिया सचदेव के साथ तीसरी शादी की.

बेटे तैमूर को मिल रहे मीडिया अटेंशन से परेशान सैफ अली खान ने दिया बड़ा बयान

इनाया खैमू की बर्थडे पार्टी में जाने पहले तैमूर अली खान ने अपने स्टाइल में बोला हाय, VIDEO वायरल

https://www.youtube.com/watch?v=CabiYo9OukM

Tags