Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kartik Aaryan: मां से आज भी पॉकेट मनी लेते है कार्तिक आर्यन, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

Kartik Aaryan: मां से आज भी पॉकेट मनी लेते है कार्तिक आर्यन, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. बता दें कि उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. हालांकि अभिनेता कार्तिक फिल्मों से अच्छी कमाई करते हैं लेकिन वो एक कार खरीदने की अपनी इच्छा पूरी नहीं कर […]

अभिनेता कार्तिक आर्यन
inkhbar News
  • Last Updated: November 22, 2023 07:17:02 IST

मुंबई: अभिनेता कार्तिक आर्यन इस समय अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग में बिज़ी हैं. बता दें कि उनकी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ और ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. हालांकि अभिनेता कार्तिक फिल्मों से अच्छी कमाई करते हैं लेकिन वो एक कार खरीदने की अपनी इच्छा पूरी नहीं कर पा रहे हैं. इसका कारण ये है कि पैसे की कमी नहीं है, बता दें कि उनकी मां की रोक-टोक है. अभिनेता ने अपने इंटरव्यू में खुलासा किया है कि अगर वो अपने जन्मदिन पर नई कार खरीदना चाहें तो नहीं खरीद सकते है क्योंकि उनकी मां उनके पैसों का पूरा हिसाब-किताब रखती हैं और उन्हें बिल्कुल भी फिजूलखर्ची नहीं करने देती है.

अभिनेता ने किया खुलासा

Kartik Aaryan: करोड़ों कमाने वाले कार्तिक आर्यन को आज भी माँ से मिलती है पॉकेट मनी, कहा- 'मुझे मालूम नहीं मेरे अकॉउंट में कितना पैसा' · www.4Pillar.news

अभिनेता कार्तिक आर्यन ने बताया कि ”मैं अपने जन्मदिन पर कार खरीदना चाहते है, लेकिन मम्मी ने ये कहकर मना कर दिया कि पैसे नहीं हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि कार शायद अगले साल या कुछ समय बाद हम लेंगे, लेकिन अभी नहीं ले सकते है, और उन्होंने आगे कहा कि उनकी मां जो कहती हैं. वो उस पर विश्वास करने के अलावा उनके पास कोई और विकल्प नहीं है, क्योंकि उन्हें ये भी नहीं पता कि कहां चेक करना है, कि उनके अकाउंट में कितने पैसे हैं और कौन-सा उनका अकाउंट है. बता दें कि अभिनेता ने आगे ये भी खुलासा किया कि पैसे खर्च करने पर लगी, ये रोक कभी-कभी कार्तिक को परेशान कर देती है. साथ ही उन्हें कभी-कभी गुस्सा भी आता है, और वो अपनी मां से कहते हैं कि आप मुझे किसी भी चीज में कुछ भी खरीदने की इजाजत नहीं देते है. हालांकि ये सिर्फ एक कार के बारे में नहीं है.

कार्तिक ने कहा माँ पर….

बता दें कि अभिनेता कार्तिक आर्यन को अपनी मां पर बहुत गर्व है. अभिनेता कार्तिक ने कहा कि वो नहीं चाहती कि मैं खराब हो जाऊं. वो ये सोचती है कि मैं अभी भी खराब हो सकता हूं. हालांकि मैंने अपना जीवन वहां बिताया है. जहां मैंने अपनी कमाई से सिर्फ अधिक खर्च किया है. इसलिए मुझे लगता है कि वो इस विचार की आदी हो चुकी हैं और उन्हें ये बिल्कुल भी पसंद नहीं है. दरअसल उनकी मां ने ये फैसला किया है कि कार्तिक को हमेशा पॉकेट मनी ही दो, ताकि वो हमेशा जमीन से जुड़े रहे.

Supreme Court Patanjali: सुप्रीम कोर्ट की पतंजलि को फटकार, भ्रामक करने वाले विज्ञापन बंद करें वरना लगेगा जुर्माना