Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कार्तिक आर्यन ने ठुकराया 9 करोड़ का ऐड, ये थी वजह

कार्तिक आर्यन ने ठुकराया 9 करोड़ का ऐड, ये थी वजह

नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर में से एक है। कार्तिक ने फिल्मों में अपने अलग- अलग किरदार को बखूबी निभाते हुए हमेशा फैंस का दिल जीता है। हाल ही में कार्तिक को पान मसाला का विज्ञापन करने का ऑफर मिला था। जिसे कार्तिक ने करने से मना कर दिया। कार्तिक ने ठुकराया […]

kartik aryan
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2022 20:28:32 IST

नई दिल्ली: कार्तिक आर्यन बॉलीवुड के वर्सटाइल एक्टर में से एक है। कार्तिक ने फिल्मों में अपने अलग- अलग किरदार को बखूबी निभाते हुए हमेशा फैंस का दिल जीता है। हाल ही में कार्तिक को पान मसाला का विज्ञापन करने का ऑफर मिला था। जिसे कार्तिक ने करने से मना कर दिया।

कार्तिक ने ठुकराया ऐड

एक रिपोर्ट के मुताबिक भूल भुलैया एक्टर कार्तिक आर्यन को हाल में एक पान मसाला ब्रैंड का विज्ञापन करने का ऑफर मिला था। इस ऐड के लिए कार्तिक को 8 से 9 करोड़ रुपये भी ऑफर किये गए थे। एक ऐड के लिए इतनी बड़ी रकम ऑफर होने के बावजूद कार्तिक ने ऐड को करने से इनकार कर दिया। यूथ आइकॉन होने के वजह से कार्तिक ने पान मसाला का विज्ञापन नहीं किया।

भूल भुलैया एक्टर के इस फैसले की सराहना करते हुए सेंसर बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रह्लाद निहलानी ने कहा पान मसाला सेहत के लिए हानिकारक है और बॉलीवुड सेलेब्स ऐसी चीजों का प्रचार कर देश का नुकसान करते हैं।

भारतीय टीम को किया सपोर्ट

भारत और पाकिस्तान के मैच के बीच बॉलीवुड एक्टर आर्यन भी भारतीय टीम को सपोर्ट करते हुए दिखे। जिसका एक वीडियो कार्तिक ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है। इस वीडियो में कार्तिक अपने पेट डॉग यानी कटोरी के साथ दिख रहे हैं। वीडियो में कार्तिक ब्लू टी-शर्ट में नजर आ रहे हैं। उनके बगल में ‘कटोरी’ भी है। कार्तिक ने वीडियो साझा करते हुए कैप्शन में लिखा , ‘मैं और कटोरी तैयार हैं। इंडिया वर्सेस पाकिस्तान।’ फैंस कार्तिक के इस वीडियो को खुद प्यार दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘भारत जरूर जीतेगा।’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘इंडिया पाकिस्तान का मैच रूह बाबा के साथ।’

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।

 

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई