बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. केदारनाथ से डेब्यू करने वाली सारा अली खान के क्रश और प्यार का पंचनामा फेम कार्तिक आर्यन को सारा की ही बेस्ट फ्रेंड अनन्या पांडे को डेट कर रहे हैं. हालांकि यह बात हम नहीं बल्कि फिल्म जगत के सूत्र कह रहे हैं. दोनों कई बार एक दूसरे के साथ मूवी और डिनर डेट्स पर स्पॉट भी किए जा चुके हैं.
हालांकि कार्तिक आर्यन से जब अनन्या के बारे में पूछा गया तो उऩ्होंने कहा लोग काफी कुछ कहते रहते हैं, हम बस डिनर पर थे, डिनर डेट पर नहीं. मुझे अजीब लगता है जब अपने बारे में ऐसी मीडिया रिपोर्ट्स को पढ़ता हूं. वैसे जो भी कहें, कार्तिक और अनन्या कितना ही इस बात को इग्नोर कर लें लेकिन दोनों का एक साथ समय बिताना कुछ तो बयां कर ही रहा है.
https://www.instagram.com/p/BrgHRDAH6CR/?utm_source=ig_embed
दूसरी ओर अनन्या पांडे की बेस्टफ्रेंड सारा अली खान के क्रश कार्तक आर्यन हैं. एक टीवी शो में खुलकर इस बात को कबूल भी चुकी हैं. हाल ही में खबरे ये भी आई थीं कि रणवीर सिंह कार्तिक और सारा के बीच दोस्ती कराने की पूरी कोशिश में लगे हुए हैं. वहीं खबर तो यह भी है कि कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे बॉलीवुड फिल्म मैं मेरी पत्नी और वोह में एकसाथ काम करने जा रहे हैं.
फिलहाल अनन्या पांडे अपने पहली फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर की तैयारियों में लगी हुई हैं. इसमें अनन्या के साथ टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया लीड किरदार निभा रहे हैं. वहीं कार्तिक भी अपनी आने वाली फिल्म लुका छिपी पर ध्यान दे रहे हैं.
The Kapil Sharma Show: कपिल शर्मा के चाहने वाले इस तरह से ऑनलाइन देख सकते हैं द कपिल शर्मा शो