Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • सवा साल से सिंगल है कार्तिक, सारा को भूलना हुआ मुश्किल

सवा साल से सिंगल है कार्तिक, सारा को भूलना हुआ मुश्किल

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में फिल्म कम्पैनियन को दिए एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की। कार्तिक अक्सर एक्ट्रेस सारा अली खान संग ब्रेकअप की खबरों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। लेकिन पहली बार उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में चर्चा की है। साथ […]

kartik aaryan and sara ali khan
inkhbar News
  • Last Updated: September 1, 2022 16:19:56 IST

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में फिल्म कम्पैनियन को दिए एक इंटरव्यू में अपने रिलेशनशिप स्टेटस के बारे में बात की। कार्तिक अक्सर एक्ट्रेस सारा अली खान संग ब्रेकअप की खबरों की वजह से सुर्ख़ियों में रहते हैं। लेकिन पहली बार उन्होंने अपनी लव लाइफ के बारे में चर्चा की है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि वो अभी रिलेशनशिप में नहीं हैं।

सवा साल से सिंगल हूं-कार्तिक आर्यन

कार्तिक ने कहा, ‘मैं पिछले सवा साल से सिंगल हूं। बाकी मैं कुछ नहीं जानता।’ इस पर उनसे कहा गया कि वो टाइमलाइन को लेकर काफी स्पेसिफिक हैं, तो वो शर्मा गए और कहने लगे कि वो पिछले 1 साल से सिंगल हैं। इसके बाद कार्तिक से पूछा गया कि क्या वो आगे भी यही कहेंगे कि उनका काम ही उनका रिलेशनशिप है। इसकाजवाब देते हुए उन्होंने कहा, ‘नहीं ऐसा तो नहीं है, लेकिन मैं अभी सिंगल हूं। बस यही बात है।’

सोशल मीडिया से सारा को किया अनफॉलो

सारा ने पिछले साल कॉफी विद करण शो में अपने पिता सैफ अली खान के सामने कहा था कि उन्हें कार्तिक आर्यन पर क्रश है। साथ ही सारा ने कार्तिक को डेट करने की इच्छा भी जाहिर की थी। ऐसे में जब दोनों ने ‘लव आज कल 2’ में साथ काम किया तो इनके अफेयर की खबरे आने लगी। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद दोनों के अफेयर की खबरें आना बंद हो गईं। खबरें तो यहां तक आईं कि कार्तिक ने सारा को इंस्टाग्राम से अनफॉलो कर दिया है।

इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं।

 

बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना