Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शहजादे, ऑल ब्लैक लुक में कार्तिक से नहीं हटी नजरें

एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए शहजादे, ऑल ब्लैक लुक में कार्तिक से नहीं हटी नजरें

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन खूब छाए हुए हैं। वो अपनी फिल्म शहजादा के चलते सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेता बॉलीवुड के हाइएस्स पेड एक्टर्स में एक है। वहीं आए दिन कार्तिक की कोई न कोई वीडियो या तस्वीर सोशल मीडिया पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: January 26, 2023 21:35:57 IST

मुंबई: इन दिनों बॉलीवुड में कार्तिक आर्यन खूब छाए हुए हैं। वो अपनी फिल्म शहजादा के चलते सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ कृति सेनन मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। अभिनेता बॉलीवुड के हाइएस्स पेड एक्टर्स में एक है। वहीं आए दिन कार्तिक की कोई न कोई वीडियो या तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है।

मुंबई एयरपोर्ट में दिखें कार्तिक

बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आजकल अपनी फिल्म शहजादा को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर लांच किया गया , जिसे दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिला। अब कार्तिक अपनी फिल्म के प्रमोशन में जुटे हुए हैं। इस बीच एक्टर को आज मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया। इस दौरान वह ऑल ब्लैक लुक में नजर आए।कार्तिक ने ब्लैक टीशर्ट- पैंट के साथ ब्लैक ब्लेजर से अपना लुक पूरा किया, जिसमें वो काफी हैंडसम नजर आ रहे हैं।

कैसा है ट्रेलर?

ट्रेलर की बात करें तो इसमें कार्तिक आर्यन के एक नहीं बल्कि कई शेड देखने को मिलेंगे।कभी वो एक्शन करेंगे तो कभी फ़्लर्ट। कार्तिक जिंदल परिवार के शाहजादे (रणदीप) के रोल में दिखेंगे। डायलॉग्स से भरपूर ट्रेलर को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि कैसे जब बात फैमिली पर आए, तो डिसकशन नहीं करते, सीधा एक्शन करते हैं.कृति सेनन हमेशा की तरह खूबसूरत नज़र आ रही हैं।

कॉमेडी का तड़का

मनीषा कोइराला, परेश रावल और राजपाल यादव भी फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं।रोनित रॉय और सचिन खेड़ेकर भी मुख्य किरदारों में नज़र आएँगे।यह 3 मिनट का ट्रेलर काई मसाले से भरपूर है। अब फिल्म भी इतनी ही मजेदार होगी ये देखना बाकी है।

इन फिल्मों में आएंगे नजर

कार्तिक आर्यन के फिल्मों की बात करें तो उनकी हाल ही में फिल्म ‘फ्रेडी’ स्ट्रीम हुई, शशांक घोष द्वारा डायरेक्टेड थ्रिलर फिल्म ‘फ्रेडी’ में कार्तिक के साथ अलाया एफ की जोड़ी दिखीं। इस फिल्म को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिला। इसके अलावा वो ‘सत्यप्रेम की कथा’, ‘आशिकी 3’, ‘शहजादा’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्मों में भी अपना जलवा दिखाएंगे। भूल भुलैया के बाद कार्तिक के हाथ एक से बढ़कर एक फिल्म आएगी।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्त