Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • अहमदाबाद की सड़कों पर तेज रफ़्तार से कार्तिक ने चलाई गाड़ी, डर गई टीम

अहमदाबाद की सड़कों पर तेज रफ़्तार से कार्तिक ने चलाई गाड़ी, डर गई टीम

मुंबई: ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। कार्तिक के हाथ एक के बाद एक प्रोजेक्ट लग रहे हैं। इन दिनों कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस सिलसिले में वो अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 8, 2022 17:59:06 IST

मुंबई: ‘भूल भुलैया 2’ की सफलता के बाद मानो कार्तिक की किस्मत ही चमक गई। कार्तिक के हाथ एक के बाद एक प्रोजेक्ट लग रहे हैं। इन दिनों कार्तिक अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इस सिलसिले में वो अहमदाबाद पहुंचे हैं। इस दौरान उनकी कई वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इसके बाद अब कार्तिक की एक और वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है।

फुल स्पीड पर कार्तिक ने चलाई गाड़ी

 

View this post on Instagram

 

A post shared by KARTIK AARYAN (@kartikaaryan)


इन दिनों कार्तिक आर्यन गुजरात में हैं, वो यहां अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग के चलते पहुंचे हैं। इसी बीच कार्तिक का एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में वो अहमदाबाद की सड़कों पर ड्राइविंग के मजे लेते हुए नजर आ रहे हैं। कार्तिक आर्यन ने खुद इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में उनके अलावा फिल्म की टीम भी दिख रही हैं वीडियो में कार्तिक कार ड्राइव कर रहे हैं और अचानक से वो कार की स्पीड बढ़ा देते हैं। जिसके बाद फ्रंट सीट पर बैठी टीम मेंबर डर जाती हैं और जोर से चिल्लाने लगती हैं। फिर कार्तिक कार की स्पीड को कम करते हैं। इस वीडियो को शेयर करते हुए कार्तिक कैप्शन में लिखते हैं- ‘अहमदाबाद खुद में एक वाइब है’। जिसके बाद उनके इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

वर्कफ्रंट

कार्तिक के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो इस समय फिल्म ‘शहजादा’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। वहीं इसके अलावा कार्तिक जल्द ही ‘फ्रेडी’ और ‘सत्यनारायण की कथा’ में भी दिखेंगे। उनकी हालिया रिलीज फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ थी, जिसमें उनके साथ कियारा आडवाणी थीं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की।

 

 

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव