Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kashmir Last Hindu Queen Kota Rani Biopic: कश्मीर की आखिरी हिंदू क्वीन कोटा रानी की बायोपिक का ऐलान

Kashmir Last Hindu Queen Kota Rani Biopic: कश्मीर की आखिरी हिंदू क्वीन कोटा रानी की बायोपिक का ऐलान

Kashmir Last Hindu Queen Kota Rani Biopic: कश्मीर की आखिरी हिंदू क्वीन कोटा रानी की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है जिसका ऐलान हो गया है. फैंटम फिल्म्स और रिलाइंस एंटरटेनमेंट फिल्म को इस फिल्म का प्रोडक्शन करने जा रहे हैं.

Kashmir Last Hindu Queen Kota Rani Biopic
inkhbar News
  • Last Updated: August 27, 2019 11:50:24 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. कश्मीर की आखिरी हिंदू क्वीन कोटा रानी की जिंदगी पर फिल्म बनने जा रही है जिसका ऐलान हो गया है. फैंटम फिल्म्स और रिलायंस एंटरटेनमेंट फिल्म मिलकर इस फिल्म का प्रोडक्शन करने जा रहे हैं. कश्मीर की 14 वीं शताब्दी की रानी को एक असाधारण सुंदर महिला कहा जाता था, जो एक महान प्रशासक और सैन्य रणनीतिकार भी थीं.

फिल्म की प्रोड्यूसर  मधु मंटेना ने कहा, ‘कोटा रानी एक बेहद खूबसूरत और बेहतरीन रणनीतिकार थीं. यह बहुत आश्चर्य की बात है कि हम भारतीय कोटा रानी जैसी महान शख्सियत के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं. क्लियोपेट्रा से अगर हम कोटा रानी की तुलना करते हैं तो ये कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी. कश्मीर में जो कुछ आजकल हो रहा है उसका सीधा संबंध किसी न किसी तरह से कोटा रानी के राज से जुड़ता है. वह भारत की धरती पर हुईं चुनिंदा वीरांगनाओं में से एक थीं.’ 

https://www.instagram.com/p/B1p_5fUlUoS/

इसके साथ ही प्रोड्यूसर ने कहा, ‘कोटा रानी की जीवन बेहद नाटकीय रोमांच से भरपूर था. रानी सबसे सक्षम महिला शासक थीं जिसका जन्म हिंदुस्तान में हुआ था. ऐसी महान शख्सियत के बारे में ना जानना भी अपने आप में शर्म की बात है. कोटा रानी पर फिल्म बनाने का हमारा मुख्य मकसद उनकी शौर्य गाथा को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचना है. ‘

फिल्म का ऐलान हो गया है लेकिन फिल्म में कोटा रानी का किरदार पर्दे पर कौन निभाएगा इस बारे में मेकर्स जल्द ही खुलासा करेंगे. आपको बता दें पहली भी रानीयों की जिंदगी पर फिल्म बन चुकी है जिसमें से एक रानी पद्मावती भी हैं. संजय लीला भंसाली ने पद्मावती की जिदगी पर फिल्म बनाई थी, इसमें दीपिका पादुकोण ने अहम भूमिका निभाई थी और अब कोटा रानी पर बनने जा रही फिल्म को दर्शक कितना पसंद करते हैं ये देखना होगा. 

Boman Irani In Ranveer Singh 83: रणवीर सिंह- दीपिका पादुकोण की फिल्म 83 में बोमन ईरानी की एंट्री, इस अहम किरदार में आएंगे नजर

Angad Bedi On Janhvi Kapoor: अंगद बेदी ने कार्गिल गर्ल जान्हवी कपूर की जमकर तारीफ की, फिल्म में निभा रहे हैं बड़े भाई का किरदार

 

Tags