Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • आसान नहीं था ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने स्वैग से स्वागत पर कैटरीना कैफ का ठुमके लगाना, रिहर्सल वीडियो वायरल

आसान नहीं था ‘टाइगर जिंदा है’ के गाने स्वैग से स्वागत पर कैटरीना कैफ का ठुमके लगाना, रिहर्सल वीडियो वायरल

कैटरीना कैफ ने 'टाइगर जिंदा है' फिल्म के सुपरहिट गाने स्वैग से स्वागत का रिहर्सल वीडियो शेयर किया है. इस गाने में अपने डांस से जान डालने में कैटरीना ने कितनी मेहनत की है वो आपको इस वीडियो में साफ देखने को मिल जाएगा. टाइगर जिंदा है कि रिलीज से पहले ये गाना रिलीज हो गया था. एक दिन में ही इस गाने ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है.

katrina kaif
inkhbar News
  • Last Updated: January 11, 2018 17:29:35 IST

दिल्ली: सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर जिंदा है’ इस शुक्रवार अपना तीसरा हफ्ता पूरा कर लेगी. कमाई के मामले में फिल्म ने 300 करोड़ रुपए का आंकड़ा छू लिया है. हाल ही में सलमान खान ने खुलासा कि था कि एक्शन सीन करने के दौरान कई दफा कैटरीना कैफ के घुटने छील गए. खैर सलमान ने कहा है तो सही ही होगा क्योंकि फिल्म में कैटरीना ने किए भी हैं गजब के एक्शन सीन. अब कैटरीना के फिल्म के सुपरहिट गाने स्वैग से स्वागत है रिहर्सल वीडियो शेयर किया है. इस गाने में अपने डांस से जान डालने में कैटरीना ने कितनी मेहनत की है  वो आपको इस वीडियो में साफ देखने को मिल जाएगा.

टाइगर जिंदा है कि रिलीज से पहले ये गाना स्वैग से स्वागत रिलीज हो गया था. एक दिन में ही इस गाने ने रिकॉर्ड तोड़ दिया. हर किसी ने गाने को खूब पसंद किया और नए साल के जश्न में तो हर डीजे पार्टी में इस गाने पर लोग जमकर थिरके. कैटरीना एक बेहतरीन डांसर हैं उन्होंने अपने हर गाने में ये बात साबित की है और इस गाने में भी उनके ठुमकों का कोई जवाब नहीं है. वहीं सलमान ने भी इस गाने पर गजब का रैप किया है.

https://www.instagram.com/p/BdzXErpgTVK/?hl=en&taken-by=katrinakaif

पिछले साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई फिल्म टाइगर जिंदा है का निर्देशन अली अब्बास जफर ने किया है और ये फिल्म 2017 की बेहतरीन फिल्मों में से एक रही. अब सलमान खान अपनी अगली फिल्म रेस 3 की शूटिंग में व्यस्त हो गए हैं. इस फिल्म में वो जैकलिन फर्नांडीज के साथ नजर आएंगे.  

Mukkabaaz Movie Review: क्लाइमेक्स में ‘एक्सपेरीमेंट’ लगा सकता है मुक्काबाज की वाट

रेस 3 के सेट पर सलमान को मिली जान से मारने की धमकी, शूटिंग ठप्प

Tags