Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina Kaif Injured in Thugs of Hindostan: ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के गाने मंजूर-ए-खुदा के वक्त घायल हुई थीं कैटरीना कैफ, खुद बताई आपबीती

Katrina Kaif Injured in Thugs of Hindostan: ठग्स अॉफ हिंदोस्तान के गाने मंजूर-ए-खुदा के वक्त घायल हुई थीं कैटरीना कैफ, खुद बताई आपबीती

Katrina Kaif Injured: अमिताभ बच्चन, आमिर खान, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख स्टारर फिल्म ठग्स अॉफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. उससे पहले यशराज फिल्म्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें कैटरीना कैफ नजर आ रही हैं. उन्हें फिल्म के गाने मंजूर-ए-खुदा की शूटिंग करते वक्त चोट लग गई थी.

thugs of hindostan, katrina kaif injured, katrina kaif boyfriend, katrina kaif net worth, katrina kaif age, thugs of hindostan release date, thugs of hindostan cast, thugs of hindostan songs, thugs of hindostan, aamir khan, amitabh bachchan, fatima sana sheikh, bollywood news, latest bollywood news, latest hindi bollywood news
inkhbar News
  • Last Updated: November 2, 2018 08:55:43 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. आमिर खान, अमिताभ बच्चन, कैटरीना कैफ और फातिमा सना शेख की ठग्स अॉफ हिंदोस्तान 8 नवंबर को रिलीज हो रही है. लेकिन हाल ही में फिल्म की टीम द्वारा जारी एक वीडियो में दिखाया गया कि कैटरीना कैफ ने न सिर्फ इस फिल्म के लिए जमकर मेहनत की, बल्कि शूटिंग के दौरान वह घायल भी हो गई थीं. कैटरीना ने बताया कि फिल्म के गाने मंजूर-ए-खुदा के एक स्टेप को करते हुए उनके घुटने में चोट लग गई थी. यशराज फिल्म ने एक टीजर शेयर किया है, जिसमें उन्होंने गोल्डन ड्रेस पहनी है.

जानकारी के मुताबिक वह घुटने पर पैड्स लगाकर शूटिंग कर रही हैं.उन्होंने अपनी चोट पट्टियों के जरिए छिपाई हुई है और उस पर स्प्रे पेंट किया गया है. इस वीडियो में कैटरीना ने कहा, ”कोरियोग्राफी का एक हिस्सा था, जिसमें घुटनों के बल जमीन पर घूमना था. जब हम रिहर्सल कर रहे थे तो घुटनों पर पैड्स लगाए हुए थे. लेकिन शूटिंग के दिन आप घुटनों पर पैड्स नहीं लगा सकते, जिसकी वजह से मुझे थोड़ी चोट लग गई”.

हालांकि रिलीज से पहले फिल्म विवादों में घिरती नजर आ रही है. यूपी के जौनपुर में आमिर खान, निर्देशक और फिल्म के निर्माता के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया गया है. उन पर जाति विशेष की भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाया गया है. वकील हंसराज चौधरी को स्थानीय अदालत ने गवाही देने के लिए बुलाया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक आमिर खान के किरदार फिरंगी मल्लाह और फिल्म का शीर्षक बदलने को लेकर डीएम के जरिए राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को एक ज्ञापन भेजा गया है.

Thugs of Hindostan box office collection prediction : आमिर खान, अमिताभ बच्चन और कैटरीना कैफ की फिल्म पहले दिन 50 करोड़ की कर सकती है कमाई

Thugs of Hindostan Promotion: गूगल मैप्स से ठग्स ऑफ हिंदोस्तान का प्रमोशन करेंगे आमिर खान, गधे पर बैठकर आपको दिखाएंगे रास्ता

Tags