Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • भारत में प्रियंका चोपड़ा की जगह कैटरीना कैफ करेंगी सलमान खान के साथ रोमांस, फिर साथ दिखेगी टाइगर-जोया की जोड़ी

भारत में प्रियंका चोपड़ा की जगह कैटरीना कैफ करेंगी सलमान खान के साथ रोमांस, फिर साथ दिखेगी टाइगर-जोया की जोड़ी

सलमान खान और कैटरीना कैफ की एक बार फिर से अली अब्बास जफर के निर्देशन में बन रही फिल्म भारत में नजर आएंगे. इस फिल्म में कैटरीना ने प्रियंका चोपड़ा की जगह ली है. पहले प्रियंका चोपड़ा और सलमान खान इस फिल्म में रोमांस करने वाले थे. फिल्म में दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे.

katrina kaif salman khan bharat
inkhbar News
  • Last Updated: July 30, 2018 12:06:13 IST

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा के भारत छोड़ने के बाद चर्चा थी की इस फिल्म में एक बार फिर से कैटरीना कैफ और सलमान खान की जोड़ी नजर आएगी और अब इस बात की पुष्टि फिल्म के निर्देशक अली अब्बास जफर ने कर दी है कि टाइगर जिंदा है के बाद एक बार फिर से मैंने टाइगर और जोया की जोड़ी के साथ कमा करूंगा. प्रियंका के जानें के बाद सलमान भी फिल्म में कैटरीना कैफ के साथ ही अपनी जोड़ी बनाने के लिए इच्छुक थे जैसी की खबर आ रही थी और अब ये होने भी जा रहा है.

भारत से प्रियंका के जाने के बैद फैंस काफी निराश हो गए थे. सलमान और प्रियंका की जोड़ी को लेकर वो काफी उत्साहित थे लेकिन अब कैटरीना और सलमान की जोड़ी की खबर ने उनकी निराशा को दूर कर दिया होगा. बता दें फिल्म टाइगर जिंदा है में सलमान खान और कैटरीना कैफ पति पत्नी के किरदार में अपने अपने मुल्क के लिए जंग लड़ते नजर आए थे. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई भी की थी. अली अब्बास ने ही टाइगर जिंदा है का निर्देशन किया था. अब भारत का भी वो निर्देशन कर रहे हैं साथ में कैटरीना और सलमान की ही जोड़ी के साथ उम्मीद है ये फिल्म भी कमाल दिखाएगी. बता दें सलमान खान की फिल्म सुल्तान का निर्देशन भी अली अब्बास ने ही किया था. 

सलमान खान की रेस 3 ने फैंस को खासा निराश किया था हालांकि इस फिल्म ने सलमान खान के नाम पर जमकर कमाई की लेकिन फिल्म की कहानी ने दर्शकों को खासा निराश कर दिया था. अब सलमान के फैंस को भारत से काफी उम्मीदें हैं. बता दें फिल्म में सलमान खान के साथ दिशा पटानी, नोरा फतेही और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे.  

Loveratri Poster: सलमान खान के जीजा आयुष शर्मा और वरीना हुसैन की लवरात्रि का नया पोस्टर रिलीज, 6 अगस्त को आ रहा है ट्रेलर

सलीम खान ने भारत विवाद पर दिया बयान, कहा- सलमान खान नहीं प्रियंका चोपड़ा से नाराज और

 

Tags