Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साइन किए प्रोजेक्ट्स, साथ में दिखेगी जोड़ी

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने साइन किए प्रोजेक्ट्स, साथ में दिखेगी जोड़ी

मुंबई: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी के बाद से ही लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। शादी के बाद से ही फैंस दोनों को साथ में काम करते देखना चाहते हैं। अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ दिखने वाले हैं और […]

katrina kaif and vicky kaushal
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2022 22:19:29 IST

मुंबई: विक्की कौशल और कैटरीना कैफ अपनी शादी के बाद से ही लगातार सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। शादी के बाद से ही फैंस दोनों को साथ में काम करते देखना चाहते हैं। अब उनके फैंस के लिए खुशखबरी है। विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ दिखने वाले हैं और उन्होंने अपने पहले प्रोजेक्ट के की शूटिंग भी शुरू कर दी है।

एक रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की कौशल और कैटरीना कैफ जल्द ही एक विज्ञापन में साथ नजर आने वाले हैं। बॉलीवुड की इस सबसे चर्चित जोड़ी ने अपने नए प्रोजेक्ट को आज मुंबई स्थित महबूब स्टूडियों में शूट किया है। बॉलीवुड के सबसे चहिते कपल्स में से एक कैटरीना और विक्की जल्द ही एक प्रोजेक्ट में साथ अभिनय करते हुए दिखाई देंगे। दोनों जल्द ही एक प्रतिष्ठित ब्रांड के विज्ञापन में नजर आने वाले हैं।

कपल की प्लानिंग

वहीं, सोशल मीडिया पर अफवाहें हैं कि, इस कपल को कई मेकर्स ने कई फिल्में और वेब सीरीज ऑफर की थी, लेकिन कैटरीना कैफ और विक्की कौशल अपने लिए कुछ खास प्लान कर रहे हैं। जिसके चलते दोनों ने इन प्रोजेक्ट्स को करने से मना कर दिया है।

विक्की और कैटरीना की शादी

कैटरीना और विक्की पिछले साल 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान के सिक्स सेंसेस फोर्ट में शादी की थी। दोनों की डेट करने की ख़बरें 2019 से आने लगी थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो कटरीना जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगी। इसके अलावा वे ‘फोन भूत’ में सिद्धांत चतुर्वेदी और ईशान खट्टर के साथ भी नजर आने वाली हैं।

वहीं विक्की की बात करें तो वो इन दिनों सारा अली खान के साथ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘प्रोडक्शन नंबर 25’ की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा विक्की जल्द ही ‘गोविंदा नाम मेरा’, ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ और डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर की अगली अनटाइटल्ड फिल्म में भी नजर आएंगे।

 

IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर रोमांचक जीत, हार्दिक पांड्या ने लगाया विनिंग छक्का

IND vs PAK: पाकिस्तान पर भारतीय टीम की धमाकेदार जीत, पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह ने दी बधाई