Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • Katrina-vicky Wedding Anniversary: शादी की दूसरी सालगिरह पर पति की बाहों में खोई नजर आईं कटरीना कैफ

Katrina-vicky Wedding Anniversary: शादी की दूसरी सालगिरह पर पति की बाहों में खोई नजर आईं कटरीना कैफ

नई दिल्लीः विक्की और कटरीना ने शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की । इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अपने-अपने अंदाज में बधाई दी। एक्टर ने जहां वाइफ संग फ्लाइट का वीडियो साझा किया था तो वहीं रात होते-होते कटरीना ने भी एक तस्वीर साझा की। इस […]

Katrina-vicky Wedding Anniversary: ​​Katrina Kaif was seen lost in her husband's arms on the second wedding anniversary.
inkhbar News
  • Last Updated: December 10, 2023 12:41:42 IST

नई दिल्लीः विक्की और कटरीना ने शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की । इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अपने-अपने अंदाज में बधाई दी। एक्टर ने जहां वाइफ संग फ्लाइट का वीडियो साझा किया था तो वहीं रात होते-होते कटरीना ने भी एक तस्वीर साझा की। इस कपल ने 9 दिसंबर 2021 को राजस्थान में सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी की थी।

शादी की दूसरी सालगिरह की सेलिब्रेटInkhabar

विक्की और कटरीना ने शनिवार को अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की। इस खास मौके पर कपल ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अपने-अपने अंदाज में विश किया। एक्टर ने जहां वाइफ संग फ्लाइट का वीडियो शेयर किया था तो वहीं रात होते-होते कटरीना ने भी एक तस्वीर साझा की। इस फोटो में कटरीना पति को हग करती दिखाई दे रही हैं और विक्की कैमरे में स्माइल करते नजर आ रहे हैं। इस फोटो के कैप्शन में लिखा, माई और तीन दिल बनाए।

विक्की ने साझा किया था वीडियो

एक्टर ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम पर कटरीना कैफ संग एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें दोनों फ्लाइट में बैठे नजर आ रहे थे। इस दौरान कैट डांस करती दिखाई रही हैं और विक्की उनका वीडियो बना रहे हैं। इसी के साथ कैप्शन में लिखा था, “उड़ान में और जीवन में मनोरंजन! लव यू ब्यूटीफुल।

यह भी पढ़ें – http://Train News: 11 दिसंबर से निरस्त होंगी कई ट्रेन, ठंड में बढ़ेगी मुसाफिरों की परेशानी