Inkhabar
  • होम
  • मनोरंजन
  • पहाड़ों में जन्मदिन मनाने गई कविता कौशिक जोशीमठ कैंप में फंसी

पहाड़ों में जन्मदिन मनाने गई कविता कौशिक जोशीमठ कैंप में फंसी

नई दिल्ली: टेलीविज़न एक्ट्रेस कविता कौशिक कुछ दिनों पहले उत्तराखंड स्तिथ जोशीमठ पहुंची थी. वैसे तो बरसात के दौरान अक्सर कहा जाता है कि पहाड़ों वाली जगह घूमने न जाएं लेकिन FIR सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस कविता कोशिश अपने पति का जन्मदिन मनाने जोशीमठ पहुंची। इसके बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है और वो […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2024 18:41:03 IST

नई दिल्ली: टेलीविज़न एक्ट्रेस कविता कौशिक कुछ दिनों पहले उत्तराखंड स्तिथ जोशीमठ पहुंची थी. वैसे तो बरसात के दौरान अक्सर कहा जाता है कि पहाड़ों वाली जगह घूमने न जाएं लेकिन FIR सीरियल की मशहूर एक्ट्रेस कविता कोशिश अपने पति का जन्मदिन मनाने जोशीमठ पहुंची। इसके बाद एक्ट्रेस की मुश्किलें बढ़ गई है और वो जोशीमठ के कैंप में फंस गई है.

आर्मी कैंप में रहने को मजबूर

कविता कौशिक अपने पति के साथ तीर्थस्थल बद्रीनाथ के दर्शन करने पहुंची थी. दर्शन के बाद लौटते समय लैंडस्लाइड के कारण एक्ट्रेस और उनके पति रोनित बिस्वास वहीं फंस गए. गनीमत की बात यह रही कि उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ. बता दें, फ़िलहाल एक्ट्रेस कविता कौशिक अपने पति और पालतू कुत्ते के साथ वहां आर्मी कैंप में रहने को मजबूर हैं.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Kavita Kaushik (@ikavitakaushik)

कमिटमेंट्स को तोड़ना पसंद नहीं

कविता कौशिक ने बातचीत के दौरान कहा “काशीपुर में मुझे एक कार्यक्रम में शामिल होना है जो कि बेहद ज़रूरी है. इसको लेकर मैं काफी परेशान हूँ. मैं बस यहीं उम्मीद कर रही हूँ कि हम जल्द से जल्द यहां से बाहर निकल पाएं, क्योंकि मैंने किसी को कमिटमेंट दी है और मुझे अपनी कमिटमेंट्स को तोड़ना पसंद नहीं है”. कविता कौशिक ने आगे वहां के हालात की जानकारी देते हुए बताया कि राजमार्ग पर कई सारी गाड़िया फंसी हुई हैं. जिन्हें लगातार सीमा सड़क संगठन, पुलिस और सेना हटाने में लगे हुई हैं.

Inkhabar

कविता आगे बताती है कि हालात इतने ख़राब है कि एक ओर से जहां लैंडस्लाइड को साफ करते हैं तो दूसरी ओर से लैंडस्लाइड हो जाता है. इस कारण वो कई दिनों जोशीमठ में ही फंसे हुए हैं. हालांकि इस सबके बावजूद सेना कर्मी इस बात का पूरी तरह ध्यान रख रहे हैं कि सब सुरक्षित रहें और पर्यटकों को कोई परेशानी न हो.

यह भी पढ़ें: Sarfira Film Review: क्या अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर दिखा पाएगी कमाल।